फुसरो. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में सोमवार की शाम को पांच नंबर धौड़ा स्थित राकोमयू (इंटक) के प्रधान कार्यालय परिसर में जनसभा हुई. अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी व संचालन कांग्रेस के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया ने किया. प्रत्याशी श्री महतो ने कहा कि जनता मौका देगी तो गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का विकास करेंगे. राज्य में हमारी सरकार ने झारखंड के लिए जो विकास कार्य किया है, वह पूर्व की सरकार में नहीं हुआ था. एनडीए के लोग लुभावन वादे कर जनता को ठग रहे हैं.
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. गिरिडीह की जनता बदलाव चाह रही है. मौके पर जयनारायण महतो, श्यामल सरकार, महेंद्र विश्वकर्मा, छेदी नोनिया, मोहन मुर्मू, अशोक मुर्मू, रंजीत महतो, अनिल अग्रवाल, घुनू हांसदा, रामदेव रवि, राकेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, कृष्णा चांडक, भोलू खान, शिवनंदन चौहान, केदार सिंह, संतोष महतो, सुभाष महतो, प्रमोद सिंह उत्तम सिंह, दीपक महतो, अनिल रजवार, अजंता समंत, प्रभु दयाल, अशोक मंडल, महावीर महतो, नकुल महतो, गणेश मिश्रा, मानिक दिगार, जसीम रजा, ललन रवानी, पंकज मरांडी, ललन सोनी आदि मौजूद थे.