19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: पानी की तरह बहाया जा रहा जनता का पैसा और सीधा-सीधा हो रहा घोटाला : अमर बाउरी

Bokaro News: आदिवासी महोत्सव के टेंडर में एल-वन कंपनी को नहीं मिला काम, झारखंड सरकार कब तक आदिवासियों के नाम पर राज्य को लूटते रहेगी.

Bokaro News: राज्य के अधिकारी सिंडिकेट बनाकर काम कर रहे हैं. जनता का पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है. सीधा-सीधा घोटाला किया जा रहा है. अब रांची में आयोजित होने वाले आदिवासी महोत्सव में भी घोटाला सामने आया है. झारखंड सरकार कब तक आदिवासियों के नाम पर राज्य को लूटते रहेगी. ये बातें नेता प्रतिपक्ष (झारखंड) अमर कुमार बाउरी ने मंगलवार को बोकारो परिसदन में पत्रकार सम्मेलन में कही.

चार कंपनीयां हुई थी शामिल

बाउरी ने बताया कि ट्राइबल वेलफयर कमिशनर ऑफिस की ओर से रांची में आयोजित होने वाले आदिवासी महोत्सव को लेकर टेंडर निकला. इसमें चार कंपनी शामिल हुई व अपना रेट कोट किया. इनमें एक्सिस कम्युनिकेशन-7.63 करोड़, लालू जी एंड सन-6.50 करोड़, अलिशा परपल -5.50 करोड़. व आर्क कंसेप्ट-4.70 करोड़ शामिल थी. चारों ने तकनीकी रूप से क्वालीफाई करने के बाद प्रजेंटेशन भी दिया.

एल फोर कंपनी को दिया गया काम

बाउरी ने बताया कि टेंडर कमेटी में तीन अधिकारी मौजूद थे. फाइनेंशियल बिड भी खोला गया. चारों कंपनी का बिड खोलने के बाद सबसे कम रेट वाली कंपनी आर्क कंसेप्ट-4.70 करोड़ को डिसक्वालीफाई कर दिया गया. टेंडर एक्सिस कम्युनिकेशन-7.63 करोड़ को दे दिया गया, जिसका रेट सबसे अधिक था. सीवीसी गाइडलाइंस के अनुसार टेंडर एन वन को मिलना चाहिए था, लेकिन एल फोर को टेंडर मिला.

Also read: Jharkhand Politics: जदयू झारखंड में एनडीए गठबंधन में लड़ेगा विधानसभा चुनाव…

आदिवासी महोत्सव का टेंडर घोटाला का ताजा उदाहरण

उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी महोत्सव का टेंडर घोटाला का ताजा उदाहरण है. राज्य में इस तरह का घोटाला कई स्तर पर जारी है. सरकार आदिवासियों के नाम पर राज्य को लूट रही है. राज्य के आदिवासी सरकार की मंशा को समझ चुके है, आनेवाले चुनाव मे इसका जवाब देंगे. पत्रकार सम्मेलन में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय, वीरभद्र प्रसाद सिंह, विनय आनंद, राकेश मधु आदि उपस्थित थे.

Also read: Jharkhand Cabinet: हेमंत सोरेन कैबिनेट ने पारंपरिक ग्राम प्रधानों को दोगुनी सम्मान राशि के प्रस्ताव को दी मंजूरी, 37 एजेंडों पर लगी मुहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें