BOKARO NEWS : बेरमो विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय ने गुरुवार को नामांकन करने के बाद तेनुघाट चौक पर स्थापित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं एवं आमजनों को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि विगत पांच वर्षों से हेमंत के नेतृत्व में चलने वाली यूपीए की लूट और झूठ की सरकार से झारखंड की आम जनता त्राहिमाम कर रही है. बेरमो विधानसभा सहित पूरे झारखंड में खनिज संपदा को लूट कर सत्ताधारी अपने को समृद्ध कर रहे हैं. आम जनता के हित से झारखंड सरकार का कोई सरोकार नहीं है. बेरमो विधानसभा में भी योजनाओं के माध्यम से लूट मची हुई है. बेरमो कोयलांचल के अलावा बालीडीह में नया कोयला का खदान खुला हुआ है. झारखंड की आम जनता झारखंड में परिवर्तन चाहती है. इसलिए बेरमो में भी परिवर्तन अवश्यंभावी है. चुनाव से दो महीने पूर्व मंईयां योजना के नाम पर पुनः भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद माताओं के साथ दीदी का भी सम्मान किया जायेगा. बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि हेमंत सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नही किया. भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि हेमंत के नेतृत्व वाली सरकार में रोटी, बेटी, माटी संकट में भाजपा की सरकार में ही विकास के साथ-साथ रोजी, बेटी व माटी सुरक्षित रहेगा. मौके पर डॉ प्रह्लाद वर्णवाल, सुरेश दुबे, गिरिजा देवी, देवी दास, श्रवण सिंह, विश्वनाथ यादव, सुभाष प्रजापति, चंद्रशेखर महथा, ईश्वर प्रजापति, संजय सिंह, सीमा देवी,सूरज नायक, चंद्रप्रकाश सिंह,भैरव महतो, राजेश गिरि, संजीव झा, अरुण सिंह, टिशू सिंह, संतोष पांडेय, मनोज ठाकुर, राजेश सिन्हा, बासुदेव मिश्रा, सचिन मिश्रा, हिमाचल मिश्रा, सीमा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है