बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति का जनसंपर्क

तेनुघाट मुख्यालय में महाजुटान कार्यक्रम 31 जुलाई को

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 1:45 AM

गांधीनगर.

बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की ओर से शनिवार को बेरमो प्रखंड के कुरपनिया, बेरमो पूर्वी पश्चिमी पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान कुरपनिया पंचायत उप सचिवालय परिसर में आयोजित नुक्कड़ सभा में समिति के संयोजक संतोष नायक ने कहा कि सभी अर्हता पूरी करने के बावजूद बेरमो को जिला नहीं बनाये जाने से यहां का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है. कहा कि 31 जून को तेनुघाट मुख्यालय में महाजुटान कार्यक्रम होगा, जिसमें अनुमंडल के सभी पंचायत के प्रतिनिधि व आम जनता हिस्सा लेंगे. वहीं एक अगस्त को अनुमंडल का चक्का जाम किया जायेगा. भाकपा नेता आफताब आलम खान ने कहा कि इस अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों के जुड़ जाने से यह आंदोलन और भी सशक्त हो गया है. मुखिया कविता सिंह ने कहा कि जिला बनाने की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का समय आ गया है. अब यहां की जनता अपने हक अधिकार को लेकर रहेगी. मौके पर मुखिया दुर्गावती देवी, आरती कुमारी, पंसस नारायण महतो, मुखिया प्रतिनिधि आनंद सिंह, मुन्ना सिंह, देवेंद्र कुमार मलिक, सुनील कुमार शर्मा, अमित रवानी, संजय हरि, मनोज रवानी, दिलीप सिंह, अहमद हुसैन,नंदू राय, प्रताप सिंह, संदीप कुमार सिंह, मंटू मरांडी, संतोष कुमार प्रसाद, सुनील सिंह, नरेश कुमार, मन्नू कुमार सिंह, वरुण कुमार, सत्येंद्र सिंह, अशोक सिंह, पिंटू सिंह, मनोज प्रताप सिंह, बबलू रवानी, किशोर सिंह, चिरंजीव सिंह, गजेंद्र शर्मा, पप्पू रवानी, जयप्रकाश, सुधा देवी, निधि देवी, रीता देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version