जनता के सवालों का जवाब दें जनप्रतिनिधि : शाहीद राजा

बोकारो-चास की जनता पानी को लेकर कर रही त्राहिमाम

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 12:54 AM

प्रतिनिधि, बोकारो.

कांग्रेस बोकारो जिला अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष शाहीद राजा ने रविवार को बोकारो परिसदन में प्रेस वार्ता में कहा कि बोकारो और चास की जनता पानी को लेकर त्राहिमाम कर रही है, लेकिन बोकारो विधायक अब तक समस्या का समाधान नहीं कर सके हैं. वहीं, ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से बोकारो विधानसभा के कई गांवों को सड़क से जोड़ने का काम किया गया, परंतु बोकारो विधायक वहां अपना बोर्ड लगाकर अपनी वाहवाही लेने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि यह सब सवाल जनता का है, जिसका जवाब जनप्रतिनिधियों को देना होगा. कहा कि ऊर्जा मंत्री रहते हुए स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह के प्रयास से फुदनीडीह. पिंड्राजोरा, बारी कॉपरेटिव, जैनामोड़ समेत कई पावर ग्रिड की स्थापना की गयी और उसी दौरान पूरे बोकारो जिले में हजारों की संख्या में पुराने ट्रांसफाॅर्मर व तारों को बदलने का काम किया गया. ऐसे में आज चास व बोकारो के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था सुचारु ढंग से चल पा रही है. मौके पर अभिराज यादव, अक्षय पांडे, रितेश महतो, गौतम चौधरी, विक्की, अमानत, विकास प्रमाणिक, दुर्गा चरण महतो, रवि नायक, साद बाबू, मुदस्सर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version