Bokaro News : चंदनकियारी विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उमाकांत रजक ने शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान दुर्गापुर, दीवानगंज, गंझुडीह, मगनपुर, पारटांड़, पुरानडीह, अद्रकुड़ी, कुमारडीह, सैरकाडीह, नावाडीह, फुसरो, लंका, घाघरी, केलियादाग, सांडबोआ, बाटबोआ, कालकापुर, आगरडीह समेत दो दर्जन गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. इस क्रम में श्री बाउरी ने लोगों से कहा कि चंदनकियारी की जनता विधायक से जो उम्मीद लगाये बैठी थी, उसमें से एक भी 10 साल में आज तक पूरी नहीं हो पायी है. श्री रजक ने कहा कि जनता का आशीर्वाद ही असली ताकत है, जो उन्हें भरपूर मिल रहा है. जनता की ताकत से ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चंदनकियारी के साथ पूरे राज्य में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी, मूलवासी भाई-बहनों का अस्तित्व और पहचान के लिए लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना,कृषि लोन माफी, बिजली बिल माफी, अबुआ आवास जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है. इन सभी योजनाओं को धरातल पर देख विपक्षियों का होश उड़ गये हैं. मौके पर कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है