Pulwama Attack News Update : पुलवामा अटैक के मास्टरमाइंड को मार गिरानेवाले मधु कुमार राष्ट्रपति से होंगे सम्मानित, ऐसे छुड़ाया था दुश्मनों के छक्के

त्राल सेक्टर के पिंग्लिश गांव में जैश-ए- मोहम्मद के मुदस्सिर खान व पाकिस्तानी आतंकी रजक को एनकाउंटर में मार गिराया गया था. अदम्य साहस के लिए मधु को बीते 26 जनवरी को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड के लिए चयनित किया गया था. 18 फरवरी को उन्हें दिल्ली में सम्मानित किया गया. अब अप्रैल महीने में राष्ट्रपति के हाथों मधु सम्मानित होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2021 1:09 PM

Jharkhand News, Bokaro News, Pulwama Attack Latest News In Hindi बोकारो : 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला में 40 जवान शहीद हो गये थे. 10 मार्च 2019 को सीआरपीएफ के जवानों ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड जैश आतंकी मुदस्सिर खान को ढेर कर दिया था. बोकारो के सेक्टर 09 स्थित बड़ा खटाल निवासी सीआरपीएफ 180 बटालियन में कांस्टेबल मधु कुमार ने भी मुदस्सिर को ढेर करने में अहम भूमिका निभायी थी.

त्राल सेक्टर के पिंग्लिश गांव में जैश-ए- मोहम्मद के मुदस्सिर खान व पाकिस्तानी आतंकी रजक को एनकाउंटर में मार गिराया गया था. अदम्य साहस के लिए मधु को बीते 26 जनवरी को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड के लिए चयनित किया गया था. 18 फरवरी को उन्हें दिल्ली में सम्मानित किया गया. अब अप्रैल महीने में राष्ट्रपति के हाथों मधु सम्मानित होंगे.

तीन लाइव एनकाउंटर में मधु ने पांच आतंकवादियों को ढेर किया था. इन सभी के लिए मधु को गृह मंत्रालय की ओर से भी सम्मानित किया गया है. मधु ने 27 नवंबर 2018 में ऋषिपुरा के वाणी मोहल्ला में एनकाउंटर किया था. इसमें एक उग्रवादी ढेर हुआ था. इसके लिए 25 नवंबर 2019 को मधु को सम्मानित किया गया था. इसके बाद त्राल सेक्टर के हाइना गांव में 19 जून 2018 को हुए एनकाउंटर के लिए मधु को 15 जनवरी 2019 को सम्मानित किया गया था.

मंजर देख आया गुस्सा, संकल्प पूरा होने पर मिली राहत

मधु ने बताया कि पुलवामा हमला के 30 मिनट के अंदर हम घटनास्थल पर पहुंच गये थे. घटनास्थल पर जवानों का पार्थिव शरीर देखने पर खून खौल उठा था. मन कर रहा था कि दोषियों के सीने में गोली मार दें. आखिरकार वह मौका भी मिल गया. मुदस्सिर को मार गिराने के बाद संकल्प पूरा हुआ. इससे मन को राहत मिली. मधु के पिता शिव बिहारी यादव बोकारो में दूध का व्यवसाय करते हैं. मां लालमुनी देवी गृहिणी हैं. मधु को एक बेटा व एक बेटी हैं.

ट्रेनिज हॉस्टल में करता था अभ्यास

मधु ने बताया कि उन्होंने 10 अक्तूबर 2014 को सीआरपीएफ ज्वाइन किया. वर्तमान में तराल (पुलवामा) में पोस्टेड हैं. नौकरी के लिए सेक्टर 03 स्थित ट्रेनिज हॉस्टल में दौड़ का अभ्यास करते थे. वहां संचालित क्रिकेट एकेडमी का सहयोग भी मिला. 10वीं तक की पढ़ाई सेक्टर 09 स्थित आरवीएस स्कूल में की. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से देश को सुरक्षा देने के लिए सीआरपीएफ लगातार मुहिम चला रही है.

10 मार्च 2019 को त्राल सेक्टर के पिंग्लिश गांव में आतंकी मुदस्सिर को किया था ढेर

फायरिंग के जवाब में आतंकवादी हुआ ढेर

मधु ने गुरुवार को प्रभात खबर को बताया कि 10 मार्च 2019 को इनपुट मिला कि त्राल सेक्टर के पिंग्लिश गांव में आतंकवादी छिपे हुए हैं. इसके बाद सीआरपीएफ 180 बटालियन व 42 आरआर की टीम का संयुक्त ऑपरेशन शुरू हुआ. 20 घरों को घेर लिया गया.

घर की तलाशी के लिए सर्च टीम बनी. टीम में मधु के साथ दो जवान शामिल थे. तलाशी के दौरान अंतिम घर में प्रवेश से पूर्व आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गयी. उन पर ग्रेनेड फेंका गया. फायरिंग के बाद जवानों ने पॉजिशन लिया. दोनों ओर से फायरिंग होने लगी. इसी दौरान घर में आग लग गयी. आग से बचने के लिए दोनों आतंकवादी बाहर निकले. मधु ने बताया कि बाहर निकलते ही उन्हें ढेर कर दिया गया. बाद में आतंकियों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के मुदस्सिर व पाकिस्तानी आतंकवादी रजक के रूप में हुई. पुलवामा अटैक के मास्टरमाइंड को मार गिरानेवाले मधु कुमार राष्ट्रपति से सम्मानित होने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version