सड़क हादसे में पुंडरू के युवक की मौत
टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर
पिंड्राजोरा.
पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुरा इजरी नदी पुल के पास गैस भरे टैंकर की टक्कर से शनिवार को बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक बादल रजवार (32 वर्ष)पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ही पुंडरू गांव का रहने वाला था. घटना की सूचना पर पिंड्राजोरा पुलिस घटनास्थल पहुंच कर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस शव को बोकारो जनरल अस्पताल की मर्चरी रखवा कर कानूनी प्रक्रिया में जुट गयी है. मृतक बादल के पिता पशुपति रजवार झारखंड पुलिस में कार्यरत हैं. उनका पदस्थापना वर्तमान में पलामू में है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बादल रजवार शनिवार को अपने ससुराल दिवानगंज से तीन बजे अपने घर पुंडरू बाइक से लौट रहा था. इसी क्रम में टैंकर (एनएल 01 जी 5562) की चपेट में आकर बादल बुरी तरह जख्मी हो गया.मानपुर सेक्शन में बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान : चंदनकियारी.
डिगवाडीह सब स्टेशन के भौंरा एक फीडर मानपुर सेक्शन में विगत दो दिनों से बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं. मानपुर सेक्शन में विगत दो दिनों से 24 घंटों में 8 से 10 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. गर्मी और बारिश के मौसम में जनता को बिजली संकट झेलनी पड़ती है. गर्मी के मौसम में ओवर लोड और बारिश के मौसम में बड़ा फॉल्ट हो जाता है, जिसके कारण कई दिनों तक बिजली बाधित रहती है.ओवर लोड के कारण बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है