15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : गुणवत्ता हमारी आदत और कार्य संस्कृति का हिस्सा होना चाहिए : तिवारी

Bokaro News : बीएसएल में मनाया गया विश्व गुणवत्ता दिवस

Bokaro News : बोकारो इस्पात संयंत्र में गुरुवार को विश्व गुणवत्ता दिवस दिवस मनाया गया. इस्पात भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने गुणवत्ता ध्वज फहराया और उपस्थित समूह को गुणवत्ता शपथ दिलायी. उन्होंने इस मौके पर उपस्थित समूह को मतदाता प्रतिज्ञा भी दिलायी. कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (परियोजना एवं अतिरिक्त प्रभार एम एम) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (एचआर एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता, सीएमओ इंचार्ज डॉ बीबी करुणामय सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष व अन्य वरीय अधिकारी, बिजनेस एक्सेलेंस विभाग की टीम एवं इस्पातकर्मी उपस्थित थे. थीम‘ गुणवत्ता – अनुपालन से प्रदर्शन तक’ के बारे में बताया कार्यक्रम की शुरुआत में प्रबंधक (बिजनेस एक्सेलेंस) डी चक्रवर्ती ने सभी का स्वागत किया. महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सेलेंस) अनुपमा तिवारी ने विश्व गुणवत्ता दिवस की पृष्ठभूमि की जानकारी दी. महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सेलेंस) बी बनर्जी ने विश्व गुणवत्ता दिवस के अवसर पर निदेशक प्रभारी का संदेश पढ़ा. महाप्रबंधक प्रभारी (बिजनेस एक्सेलेंस) अमरेश सिन्हा ने विश्व गुणवत्ता दिवस दिवस की थीम ‘गुणवत्ता – अनुपालन से प्रदर्शन तक’ के बारे में बताया. गुणवत्ता के वैल्यू चेन में बीएसएल कर्मी सबसे अहम : निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने सभी को विश्व गुणवत्ता दिवस की बधाई दी. कहा : गुणवत्ता हमारी आदत और कार्य संस्कृति का हिस्सा होना चाहिए. उन्होंने कहा : गुणवत्ता के वैल्यू चेन में हमारे कर्मी सबसे अहम हैं और उन्हें गुणवत्ता के प्रति सजग होना आवश्यक है. कार्यक्रम के दौरान अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी गुणवत्ता के विभिन्न आयामों और उनके व्यवहारिक पहलुओं पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक (बिजनेस एक्सेलेंस) सागरिका साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें