ढोरी डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित

ढोरी डीएवी पब्लिक स्कूल के दयानंद सभागार में बुधवार को नवम कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 2 घंटे 30 मिनट का प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 11:53 PM

बेरमो. ढोरी डीएवी पब्लिक स्कूल के दयानंद सभागार में बुधवार को नवम कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 2 घंटे 30 मिनट का प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया. हिंदी शिक्षक एसके शर्मा व गोपाल शुक्ला ने सभी प्रश्नों का जवाब दिया और बच्चों की जिज्ञासा शांत की. प्राचार्य एस कुमार भी सत्र में उपस्थित थे. इसमें 198 विद्यार्थी उपस्थित रहे. कक्षा नवम से रिया, सोहन, प्रिया, नंदिनी, वर्तिका, आरती, लक्ष्मी, चिरंजीवी, रूपेश विशाल, प्रथम, नंदिनी आदि ने प्रश्न पूछे. सफल बनाने में आरसी झा, पल्लवी, शरणजीत कौर, रोहित सिन्हा, राकेश कुमार, अरुण गुप्ता, मलय वर्मन आदि प्रमुख थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version