गोमिया. प्रखंड प्रशासन की ओर से उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय चतरोचट्टी में मंगलवार को मतदाता जागरूकता के तहत क्विज का आयोजन किया गया. इसमें चुनाव से संबंधित सवाल पूछे गये. क्विज में कक्षा नौ की आकांक्षा कुमारी, रिया कुमारी, कृष कुमार, कक्षा 10 के रुचिता कुमारी, सोनी कुमारी, वक्रिम कुमार और कक्षा 12 की अंशु कुमारी, पूनम कुमारी, मनीषा कुमारी ने भाग लिया. बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक बाबू ने विद्यार्थियों को इवीएम व वीवीपैट मशीन से मतदान करने के बारे में जानकारी दी. सभी से मतदान करने और आसपास के लोगों को जागरूक करने की बात कही. मौके पर आंगनबाड़ी सेविकाएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है