राहुल गांधी ने हिंदू समाज के प्रति अमर्यादित बयान देकर हिंदुओं को अपमानित किया : बिरंची
भाजपा के बोकारो जिलाध्यक्ष जयदेव राय के नेतृत्व में चास धर्मशाला मोड़ में किया गया प्रदर्शन, राहुल गांधी का जलाया पुतला
चास. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को लेकर हिंसक वाले बयान के खिलाफ भाजपा के बोकारो जिलाध्यक्ष जयदेव राय के नेतृत्व में चास धर्मशाला मोड़ में मंगलवार को प्रदर्शन किया गया. इस दौरान राहुल गांधी का पुतला दहन व नारेबाजी भी की गयी. मौके पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान लगाते हैं. सबको मोहब्बत बांटते हैं, पर उनके मोहब्बत की दुकान में हिंदू समाज का कोई सम्मान नहीं है. उन्होंने कहा कि हिंदू कभी हिंसक नहीं होता, हिंदू धर्म रक्षक होता है. विधायक ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड की जनता को खुश करना चाहते हैं, क्योंकि उनकी बहन वहां से चुनाव लड़ेंगी. इतना ही नहीं तुष्टिकरण की नीति के तहत हिन्दू समाज के प्रति अमर्यादित बयान देकर हिंदुओं को अपमानित करने का काम कर किया. भगवान की तस्वीर कर राजनीति निंदनीय है. इस मामले में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने बयान पर खेद व्यक्त करना चाहिए और सभी हिन्दुओं से माफी मांगनी चाहिए . जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि राहुल गांधी के भाषण का बोकारो जिला भाजपा जोरदार विरोध करता है. भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रकाश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से हिंदू समाज की भावना को ठेस पहुंची है. उन्हें देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह, लक्ष्मण नायक, डॉ परिंदा सिंह, मिहिर सिंह चौधरी, संजय त्यागी, धीरज झा, डॉ प्रकाश कुमार, डॉ रतन केजरीवाल, शंकर रजक, टिंकू तापड़िया, मेघन महतो, दिनेश यादव, मनोज ठाकुर, अनिल सिंह, पन्नालाल कांदू, विनोद महतो, अरविंद राय, अमर स्वर्णकार, मथुर मंडल, ऋषभ राय, इंद्र कुमार झा, हरीश सिंह, सुबास महतो, धर्मेन्द्र महथा, बुद्धेश्वर घोषाल, योगेंद्र सिंह, विकास महथा, कनक कुमार, गोविंद गोप, संदीप चौधरी, राजाराम शर्मा, पंकज सिंह, निर्माण धीवर, अमरदीप झा, त्रिलोचन झा, झंटू दे, हीरालाल मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है