नावाडीह की कोल फैक्टरी में आधी रात को छापा

अवैध धंधे की सूचना पर नावाडीह की कोल फैक्टरी में प्रशासन ने छापा मारा

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 10:28 PM

नावाडीह. नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरूडीह में संचालित रूबी कोल बिक्टेस (कोल फैक्ट्री) में शनिवार की रात लगभग 12 बजे बेरमो एसडीएम अशोक कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने छापा मारा. फैक्ट्री में जमा लगभग दो सौ टन पोड़ा कोयला, तीन खाली ट्रक (जेएच 10 एबी 1677, बीआर 11 एस 3311, जेएच 09 एम 6410) और पोड़ा कोयला लदा चार पिकअप वैन (जेएच 09 ए एम 4344 ,जेएच 10सी एन 29220, जेएच 01 एफएच 9737) जब्त किया गया. तीन कर्मियों को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की गयी. सुबह जिला खनन विभाग की टीम पहुंची. कोयला व कागजातों की जांच कर क्लीन चिट दे दिया. छापामारी टीम में सीओ अभिषेक कुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम व थाना प्रभारी रवि कुमार, एएसआइ मिथिलेश कुमार, सुबोध कुमार सिंह शामिल थे. जानकारी के अनुसार एसडीएम को गुप्त सूचना मिली थी कि इस फैक्ट्री में रात में फुसरो, ऊपरघाट व गुंजरडीह गांव से अवैध कोयला का कारोबार किया जा रहा है. इसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version