गोमिया. गोमिया प्रखंड के स्वांग स्टेशन रोड स्थित बंद रंजीत आरा मिल में शनिवार को प्रभारी डीएफओ संदीप शिंदे ने छापा मार कर 12 ट्रैक्टर अवैध लकड़ी जब्त किया. प्रभारी डीएफओ ने बताया कि रूटीन जांच के क्रम में उक्त मिल का जायजा लेने पहुंचा था. रजिस्टर में लकड़ी का स्टॉक शून्य था. लेकिन गोदाम में लकड़ी का भंडार था. इसके बाद लकड़ी को जब्त कर गोमिया वन विभाग के कार्यालय परिसर ले जाया गया है. आरा मिल के संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया जायेगा. मौके पर तेनुघाट, गोमिया और पेटरवार के वनपाल और वन रक्षी भी थे. मालूम हो कि गुरुवार को गोमिया बीडीओ रोड स्थित देव शा आरा मिल में वन विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान चार हाइवा व तीस ट्रैक्टर अवैध लकड़ी जब्त किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है