बोकारो थर्मल. पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरई स्थित कोयला फैक्ट्री आर्या फ्यूल प्रालि में बोकारो खनन विभाग के निरीक्षक सीताराम टुडू ने स्थानीय पुलिस के साथ मंगलवार को छापेमारी की. श्री टुडू ने कहा कि फैक्ट्री के कोयला दाखिल मासिक विवरणी की जांच की गयी तो कच्चा कोयला 159 टन दर्शाया गया है. जबकि यहां 290 टन कच्चा कोयला, 125 टन पोड़ा कोयला और 10 टन कोल डस्ट मिला. मात्रा में अंतर के कारण इसे जब्त कर थाना में सुपुर्द किया गया है. उक्त स्थल पर लोड किये जा रहे दो ट्रक को भी पकड़ कर थाना को सुपुर्द किया गया है. फैक्ट्री के संचालक, वाहन के मलिक, चालक व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर की गयी. ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि उक्त फैक्ट्री में कच्चा कोयला काे पोड़ा धमन भट्टी व चिमनी में करने के स्थान पर बाहर की किया जाता है. इससे काफी प्रदूषण होता है.
चार टन अवैध कोयला जब्त, चाेरों की चार बाइक व 16 साइकिलों को किया क्षतग्रिस्त
कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्रीय व स्वांग सुरक्षा गश्ती दल द्वारा बुधवार रात लगभग डेढ़-दो बजे बोकारो थर्मल थाना के सहयोग से कोयला चोरों के खिलाफ संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया. स्वांग कोलियरी माइंस से लगभग चार टन चोरी का कोयला जब्त किया गया. साथ ही कोयला चोरों की चार बाइक एवं 16 साइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. चोर भाग गये. छापामारी दल में बोकारो थर्मल थाना के एसआइ भागीरथ महतो, दीपक पासवान, एएसआइ अरविंद कुमार मेहता और क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग के इबरार हुसैन, प्रधान सुरक्षा गार्ड मंटू सिंह, जमुना नोनिया, भुनेश्वर, स्वांग कोलियरी के प्रदीप महतो के अलावा कई जवान व होमगार्ड शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है