BOKARO NEWS : जुआ अड्डा में छापा, एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें जब्त

BOKARO NEWS : बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने नदी किनारे पंप हाउस में चल रहे जुआ अड्डा में बुधवार को छापामारी की. जुआड़ियों लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 11:40 PM
an image

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने कोनार नदी छठ घाट के समीप निर्माणाधीन एसटीपी से आगे नदी किनारे पंप हाउस में चल रहे जुआ अड्डा में बुधवार को छापामारी की. सभी जुआड़ी पैसा, ताश आदि छोड़ कर भाग गये. पुलिस ने छोड़ी गयी सामग्री और एसटीपी के समीप जुआड़ियों द्वारा खड़ी की गयी लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया और ठेला व ऑटो में लादकर थाना ले गयी. जब्त मोटरसाइकिलें शिबू, आतिश, डब्बू, प्रयाग आदि की बतायी जा रही है. बाद में थाना से मोटरसाइकिल नंबर जेएच09आर–7424 सहित सभी मोटरसाइकिलों को छोड़ दिया गया. इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. छापेमारी टीम में अनि मनोज सिंह, सअनि अरविंद मेहता, बैजुन मरांडी, मनोज मंडल शामिल थे. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि थाना क्षेत्र में सिक्स यूनिट स्थित एक घर में, सीसीएल टीसी कॉलोनी के पीछे, गोविंदपुर सीसीएल कॉलोनी, इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग के पीछे, सीसीएल फेज दो के अलावा जारंगडीह व कथारा में जुआ अड्डा चल रहा है. पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजकिरो में भी व्यापक पैमाने पर जुआ का खेल चल रहा है. मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व कथारा स्थित सीसीएल ऑफिसर क्लब के सामने कॉलोनी के एक आवास में चल रहे जुआ अड्डा में एसपी के निर्देश पर बोकारो थाना की पुलिस ने छापेमारी की थी. यहां से आठ मोबाइल, सात बाइक, नगदी जब्त किया गया था और एक व्यक्ति को पकड़ा गया था. कई जुआरी भाग गये थे. भागने के क्रम में दिनेश का पैर फ्रैक्चर हो गया और पप्पू का पैर टूट गया था. बोरिया बस्ती के एक व्यक्ति द्वारा उक्त आवास में जुआ अड्डा चलाया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version