PHOTOS: बोकारो के धनघरी गांव में रेलवे और जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

बोकारो-तुपकाडीह तलगाड़िया रेलवे लाइन दोहरीकरण में बाधक बन रहे धनघरी गांव के 10 घरों में आज सुबह रेलवे और जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया. इन 10 घरों को कई बार खाली करने को लेकर नोटिस दिया गया था. नोटिस को गंभीरता से नहीं लेने के बाद यह कार्रवाई की गयी. देखें तस्वीरें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2022 11:04 AM
undefined
Photos: बोकारो के धनघरी गांव में रेलवे और जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर 8

बोकारो जिले के उत्तरी विस्थापित क्षेत्र गांव धनघरी के 10 घरों में रेलवे और जिला प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाया गया. ये वो 10 घर हैं, जो बोकारो-तुपकाडीह तलगाड़िया रेलवे लाइन दोहरीकरण में बाधक बन रहे थे.

Photos: बोकारो के धनघरी गांव में रेलवे और जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर 9

रेलवे और जिला प्रशासन की ओर से अहले सुबह घरों में बुलडोजर चलाया गया. बताते चलें कि इन घरों में रहने वाले लोगों को कई बार नोटिस दिया गया था.

Photos: बोकारो के धनघरी गांव में रेलवे और जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर 10

इस दौरान ग्रामीण घरों को तोड़े जाने का विरोध करते रहे. ग्रामीण और पुलिस के बीच नोकझोंक और तकरार भी हुआ. कार्रवाई के दौरान महिलाओं के आंख के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. सभी अपने घरों से सामानों को निकाल कर बाहर कर रही थी.

Photos: बोकारो के धनघरी गांव में रेलवे और जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर 11

ग्रामीण और पुलिस के बीच नोकझोंक और तकरार भी हुआ. लेकिन 200 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान की मौजूदगी के कारण गांव वालों की एक न चली और रेलवे के द्वारा लाए गए बुलडोजर से घरों को तोड़ दिया गया.

Photos: बोकारो के धनघरी गांव में रेलवे और जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर 12

महिलाओं का कहना था कि अब हम कहां जाएंगे. क्योंकि हमारे पास रहने के लिए कोई घर नहीं है. परिवार वाले आखिर किस तरह अपनी जिंदगी व्यतीत करेंगे. रेलवे को पहले हमें बसाने की व्यवस्था करनी चाहिए थी तब हमारे घर को उजड़ा जाना चाहिए था.

Photos: बोकारो के धनघरी गांव में रेलवे और जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर 13

आज हम अपने मुआवजे की मांग कर रहे हैं तो बोकारो स्टील और रेलवे आपस में समझौता कर हमें उजाड़ने का काम कर रही है. लोगों ने कहा कि हमारा दर्द केंद्र सरकार को समझना चाहिए और हमें बस आने के लिए जमीन और मुआवजा भी दिया जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version