आज व कल बंद रहेगी सेक्टर 11 की रेलवे क्रॉसिंग
रेल पटरी पर होगा मरम्मत कार्य
बोकारो.
दक्षिण पूर्व रेलवे महुदा के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (रेल पथ) ने पत्र जारी कर कहा कि रेलवे के अति आवश्यक कार्य के कारण लेबल क्रासिंग संख्या टीबी-15 जो चास इस्पात नगर रेलवे खंड पर पोल संख्या 342/टीटी/28-30 (डाउन जॉइंट लाइन) सेक्टर-11 रेल फाटक जो कि तेलमच्चो बोकारो मार्ग में स्थित है. ऐसे में 17 मई व 18 मई को पूर्वाह्न 11 से अपराह्न तीन बजे तक सड़क यातायात के लिए अवरुद्ध रहेगा. उन्होंने कहा कि समय में थोड़ा-बहुत अंतर संभव है. साथ ही उन्होंने सेक्टर नौ हरला थाना प्रभारी से निवेदन किया है कि इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाए जिनसे विधि व्यवस्था सुचारु रहे और रेलवे कार्य व्यवधान रहित संपन्न हो.वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल
पेटरवार.
एनएच 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर थाना क्षेत्र के उत्तासारा बाजार के पास गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक निरंजन करमाली (32 वर्ष) घायल हो गया. इस घटना में उसके सिर, पैर सहित अन्य हिस्सों में चोटें आयी है. सूचना पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस से घायल को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेमलता तिग्गा ने प्राथमिक उपचार किया. बताया जाता है कि रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला थाना क्षेत्र के जांगी गांव निवासी निरंजन करमाली कसमार थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव स्थित अपनी मौसेरी बहन से मिलकर बाइक (जेएच 24 जे 9494) पर सवार होकर अपने गांव जांगी लौट रहा था कि अज्ञात वाहन से टकराकर घायल हो गया. युवक खतरा से बाहर बताया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है