Bokaro News : रेलवे के नोटिस से फुसरो के दर्जनों कब्जाधारियों में हड़कंप

Bokaro News : अवैध निर्माण नहीं हटाने पर रेलवे हटायेगा अतिक्रमण, कब्जाधारियों से वसूला जायेगा डैमरेज चार्ज

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 12:24 AM

Bokaro News : गोमो-बरकाकाना रेलखंड पर फुसरो से बेरमो स्टेशन के बीच रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान व दुकान बनाने वाले दर्जनों कब्जाधारियों में रेलवे के नोटिस के बाद हड़कंप मच गया है. गुरुवार को रेलवे इंजीनियर व प्रशासनिक विभाग की ओर से दर्जनों लोगों को नोटिस दिया गया है. फुसरो नप क्षेत्र के साहनी पटटी, घुटू धौड़ा, तीन नंबर धौड़ा, गोरांग कॉलोनी के लोगों को नोटिस दिया गया है. नोटिस में कब्जाधारियों से एक सप्ताह के अंदर स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा गया है. अवैध निर्माण खाली नहीं करने पर रेलवे द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए दुकान और मकानों को तोड़ा जायेगा. इसमें डेमरेज चार्ज रेलवे कब्जाधारियों से वसूली करेगी. साथ ही मुकदमा भी किया जायेगा. गुरुवार को 25 से 30 मकान, आठ-दस दुकानों, पीडीएस दुकान को नोटिस थमाया गया है.

अब तक 250 लोगों को दिया गया है नोटिस :

पिछले डेढ़-दो माह से रेलवे की ओर से अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गयी है. रेलवे ने जगह-जगह पर मापी कर सीमांकन भी किया है. अबतक 250 से अधिक लोगों को नोटिस दिया जा चुका है. रेलवे ने अतिक्रमण हटाने के लिए दो संवेदक को काम दिया है. एक संवेदक फुसरो स्टेशन से पुराना बीडीओ ऑफिस तक तथा दूसरे को करगली गेट से पुराना बीडीओ ऑफिस तक अतिक्रमण हटाने तथा बाउंड्रीवाल कराने का काम सौंपा है. बाउंड्रीवाल के लिए संवेदक द्वारा कई जगह पिलर खड़ा करने के लिए गड्ढा खोदा गया है. रेलवे के अतिक्रमण हटाने के नोटिस से फुसरो बाजार क्षेत्र के लोगों में भय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version