Bokaro News : रेलवे अधिकारियों ने 40 अतिक्रमणकारियों को थमाया नोटिस
Bokaro News : रेलवे लाइन किनारे बसे लोगों में मचा हड़कंप
Bokaro News : गोमो-बरकाकाना रेलखंड पर फुसरो-बेरमो स्टेशन मार्ग पर रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर रेलवे इंजीनियर व प्रशासनिक विभाग की ओर से शनिवार को दुकानदारों को नोटिस दिया गया है. नोटिस फुसरो रेलवे स्टेशन से पश्चिम मार्ग के बैंक मोड़ स्थित रेलवे लाइन किनारे काबिज अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर नोटिस दिया है. रेलवे के नोटिस से रेलवे लाइन किनारे बसे लोगों में हड़कंप मच गया है. रेलवे विभाग द्वारा दिये गये नोटिस के अनुसार कब्जाधारियों को नोटिस प्राप्त होने के एक सप्ताह के बाद अंदर निर्मित ढांचे को गिराकर, जमीन को उसकी मूल स्थिति में बहाल करके, अनधिकृत रेलवे भूमि को खाली करने का निर्देश दिया गया है. अवैध निर्माण को खाली नहीं करने पर रेलवे द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए दुकान व मकान को तोड़ा जायेगा. तोड़ने का डेमरेज चार्ज भी वसूला जायेगा. साथ ही मुकदमा दायर किया जायेगा. शनिवार को करीब 35 से 40 लोगों को नोटिस निर्गत किया गया है. अन्य लोगों को भी नोटिस दिया जायेगा.
वर्षों से रह रहे लोगों को नहीं उजड़ने देगी राज्य सरकार : जयमंगल
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि रेलवे अपनी जमीन के मुताबिक अतिक्रमण हटाने का नोटिस दे रहा है, जो केंद्र सरकार से शासित होता है. लेकिन राज्य सरकार भी अपनी भूमिका निभायेगी. जो लोग यहां 50 साल से रह रहे हैं तथा अपनी जीविकोपार्जन कर रहे है उन्हें राज्य सरकार किसी कीमत पर उजाड़ने नहीं देगी. इस क्षेत्र का विधायक होने के नाते राज्य सरकार के अलावा अन्य जगहों पर मेरे स्तर से जो भी पहल की जानी चाहिए वो मैं कर रहा हूं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है