profilePicture

Bokaro News : भोजूडीह में ट्रेन की चपेट में आकर रेलकर्मी की मौत

Bokaro News :शव फंस जाने से एक घंटे तक रुकी रही इंटरसिटी एक्सप्रेस

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 2:00 AM
an image

प्रतिनिधि, चंदनकियारी.

भोजूडीह के समीप रविवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से रेल कर्मी की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार आद्रा रेल मंडल अंतर्गत भोजूडीह और शिवबाबूडीह के बीच पोल संख्या 314-बीजी 13 के समीप रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 49 वर्षीय आनंद प्रकाश नामक रेल कर्मी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक रेलवे लाइन पर काम करा था. वह भोजूडीह रेलवे कॉलोनी में रहता था और अभियंत्रण विभाग में कार्यरत था. घटना के बाद मृतक का शव रांची-हावड़ा एक्सप्रेस फंस गया था, जिसके कारण ट्रेन एक घंटे तक रुकी रही. घटना की सूचना मृतक के साथ कार्यरत कर्मियों ने जीआरपी को दी. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. मृतक मूल रूप से बिहार का निवासी था.

इस्तरी कर रहे युवक की करंट से मौत

कसमार.

कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर पंचायत के कुरको गांव में रविवार को बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. कुरको में सुखदेव महतो का पुत्र रंजीत कुमार महतो ( 30 वर्ष) अपने घर में कपड़ों पर इस्तरी रहा था. इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य अंजू देवी, सनातन महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने इस घटना पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इधर, युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version