सड़क निर्माण में बाधक बनी दुकानों को रेलवे ने हटाया

चंद्रपुरा स्टेशन के बाहरी परिसर का होना है विस्तारीकरण

By Prabhat Khabar Print | May 31, 2024 12:29 AM

चंद्रपुरा.

चंद्रपुरा स्टेशन के बाहरी परिसर के विस्तारीकरण को लेकर गुरुवार को रेलवे ने पांच दुकानें जेसीबी मशीन लगाकर हटवा दी. इन दुकानों के कारण सड़क निर्माण में व्यवधान उत्पन्न हो गया था. रेलवे ने 15 दिन पूर्व दुकानदारों को नोटिस देकर 25 मई तक दुकानों को हटा लेने की चेतावनी दी थी. तीन दिनों से दुकानदार दुकानों को खाली करने में लगे थे. दुकान खाली होने पर रेलवे ने सभी दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया. रेलवे के अधिकारियों व पुलिस की मौजूदगी में संवेदक ने सफाई का काम किया. दुकानदारों को रेलवे ने दूसरी जगह जमीन आवंटित की है. दुकानों की सफाई के बाद स्टेशन के बाहर सड़क निर्माण का काम संवेदक ने शुरू कर दिया है. अमृत भारत योजना के तहत चंद्रपुरा स्टेशन के बाहरी परिसर का विस्तारीकरण होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version