19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : बारिश ने रोकी कोयला उत्पादन की रफ्तार

तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सीसीएल के सभी एरिया में कोयला का उत्पादन गिरा है. बेरमो कोयलांचल के ढोरी, कथारा व बीएंडके एरिया में भी कोयला उत्पादन में काफी कमी आयी है.

बेरमो. तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सीसीएल के सभी एरिया में कोयला का उत्पादन गिरा है. बेरमो कोयलांचल के ढोरी, कथारा व बीएंडके एरिया में भी कोयला उत्पादन में काफी कमी आयी है. शनिवार और रविवार की अपेक्षा सोमवार को उत्पादन ज्यादा प्रभावित हुआ. सीसीएल में शनिवार को 72896 और रविवार को 83025 टन कोयला का उत्पादन हुआ. जबकि एक से 13 सितंबर तक प्रतिदिन औसतन दो-पौने दो लाख टन उत्पादन किया गया. इधर, सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रबंधन ने माइंसों में उत्पादन कार्य में लगी मशीनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर दिया है. कई माइंसों से लगातार डी वाटरिंग किया जा रहा है तथा अतिरिक्त मोटर पंप की भी व्यवस्था कर रखी गयी है.

रविवार को को सीसीएल के विभिन्न एरिया का उत्पादन

एरिया उत्पादन टन मेंआम्रपाली एवं चंद्रगुप्त 12.6

मगध एवं संघमित्रा 14.0पिपरवार 10.7एनके 2.4

रजहरा 1.2

बरका-सयाल 9.8अरगड्डा 4.5कुजू 3.8

हजारीबाग 3.5

रजरप्पा 0.6बीएंडके 10.2गिरिडीह 0.4

ढोरी 4.7

कथारा 4.8सोमवार को बीएंडके एरिया में ढाई से तीन हजार टन ही कोयला उत्पादन होने की संभावना है. एरिया में रविवार को 144 एमएम बारिश दर्ज की गयी. एसओएम केडी प्रसाद, एसओएम, बीएंडके एरिया

रविवार को कथारा एरिया का उत्पादन चार हजार 800 टन था. सोमवार को उत्पादन पर ज्यादा असर पड़ा. औसतन बारिश 40 एमएम हुई.

महाप्रबंधक संजय कुमार, महाप्रबंधक, कथारा एरियाढोरी एरिया में सोमवार को एक से डेढ़ हजार टन तक ही उत्पादन होने की संभावना है. यहां 60-70 एमएम बारिश दर्ज की गयी.

रंजीत कुमार, प्रभारी एसओएम, ढोरी एरिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें