BOKARO NEWS : फुसरो नगर के कई घरों में घुसा बारिश का पानी

BOKARO NEWS : फुसरो नगर परिषद के बाटा गली व रहिमगंज मुहल्ले के कई घरों में बारिश का पानी घुसने से लोग परेशान रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 1:00 AM

BOKARO NEWS : बेरमो कोयलांचल में गुरुवार की शाम डेढ़ घंटे तक हुई मूसलधार बारिश से फुसरो नगर के बाटा गली व रहिमगंज मुहल्ले में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. यहां नाली जाम होने के कारण आधा दर्जन से अधिक घरों में बारिश के साथ नालियों का गंदा पानी घुस गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.

नगर प्रशासन ने बड़ा नाला की साफ-सफाई का दिया था आश्वासन :

बाटा गली के रामजी वर्मा, मो. जलालुद्दीन, फारूक अंसारी, राधेश्याम केसरी, संतोष साव, मो.अलाउद्दीन के अलावा रहिमगंज के मो. अहमद हुसैन, मोदस्सर हुसैन के घरों में बारिश का पानी घुस गया. भुक्तभोगियों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से मूसलधार बारिश होने पर इस काॅलोनी के लोग यह दुर्दशा सहते आ रहे हैं. हर साल नगर परिषद के अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया जाता है कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जायेगी. कहा कि बीते दिन सात अक्तूबर को भी बारिश का पानी घरों में प्रवेश कर गया था. इसके बाद नगर प्रशासन द्वारा बड़ा नाला की साफ-सफाई का आश्वासन दिया गया था, परंतु इस दिशा में भी कोई पहल नहीं की गयी.

पूरी कॉलोनी हो जाती है जलमग्न :

पूर्व वार्ड पार्षद भरत वर्मा ने कहा कि हल्की बारिश होने पर भी पूरी काॅलोनी जलमग्न हो जाती है. कई बार मामले को लेकर नगर प्रशासन को अवगत कराया गया, परंतु कोई भी ठोस उपाय नहीं किया जा रहा है. कहा कि अचानक पानी घर में प्रवेश करने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version