क्षेत्रीय वेलफेयर कमेटी ने जीएम के समक्ष उठाया जलसंकट का मामला

प्रभारी एसओ इएंडएम को निर्देश दिया गया है कि जिन कॉलोनियों में पेयजलापूर्ति शुरू होती है, उस समय उन कॉलोनियों का बिजली सप्लाई काट दिया जाये

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 12:25 AM

कथारा. सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय जीएम कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को क्षेत्रीय वेलफेयर कमेटी के सदस्यों व क्षेत्रीय प्रबंधन की बैठक हुई. जीएम डीके गुप्ता ने अध्यक्षता की. वेलफेयर सदस्यों ने श्रमिकों से संबंधी कई समस्याएं रखीं. इस पर जीएम डीके गुप्ता ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्य किये जायेंगे. गर्मी में पेयजल एक गंभीर समस्या है. आवासों में सभी को समुचित रूप से पेयजल मिल सके, इसके लिए टुल्लू पंप चलाने पर रोक लगानी होगी. उन्होंने क्षेत्र के प्रभारी एसओ इएंडएम को निर्देश दिया कि जिन कॉलोनियों में पेयजलापूर्ति शुरू होती है, उस समय उन कॉलोनियों का बिजली सप्लाई काट दिया जाये, ताकि सभी को समुचित रूप से पानी मिल सके. उन्होंने सिविल विभाग को निर्देश दिया कि जरूरत एवं प्राथमिकता के आधार पर इस्टीमेट बनायें. जहां-जहां पाइप पुराने हो चुके हैं, उसे बदला जाये. उन्होंने उपरोक्त सुझावों पर जल्द से जल्द पहल करवाने का आश्वासन दिया. मौके पर कमेटी सदस्यों में जेसीएमयू के इकबाल अहमद, एचएमकेयू के शम्सुल हक, जमसं के कामोद प्रसाद, सीसीएल सीकेएस के टिकैत महतो, सीटू के कमलेश कुमार गुप्ता, आरकेएमयू के अनूप कुमार सोय, सीएमयू के पीके जायसवाल, एटक के नवीन कुमार विश्वकर्मा, प्रबंधन की ओर से एसओपी जयंत कुमार, एसओ वित्त राजेश कुमार, एसओ सिविल संजय कुमार सिंह, प्रभारी एसओ इएंडएम मोहन कुमार, एएमओ डॉ एमएन राम, सीएसआर इंचार्ज चंदन कुमार, सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्यप्रताप सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन एसओपी जयंत कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version