रैयतों की जमीन होगी चिन्हित, नियोजन को लेकर बीएसएल देगा जानकारी
झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा ने डीसी आवास का किया घेराव, चास एसडीओ, एसी, डीटीओ, डीपीएलआर की उपस्थिति में हुई त्रिपक्षीय वार्ता, मिला आश्वासन
बोकारो, टीसी कैनाल गेट के पास अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा ने सोमवार को बोकारो डीसी आवास का घेराव किया. सुबह 05:30 बजे ही मोर्चा के पदाधिकारी व विस्थापितों ने घेराव किया. लगभग दो घंटे के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने विस्थापितों के साथ वार्ता की. बीएसएल अधिकारी, जिला प्रशासनिक अधिकारी व मोर्चा के बीच त्रिपक्षीय वार्ता की बात कही गयी, इसके बाद डीसी आवास का घेराव स्थगित किया गया. वार्ता में अपेमेंट जमीन (जिस भूमि के अधिग्रहण के बदले भुगतान नहीं हुआ) को लेकर कमेटी बनायी गयी. जिला प्रशासन के उच्च, बीएसएल के व भू-अर्जन के अधिकारी कमेटी में रहेंगे. जमीन की मापी कराकर चिन्हित किया जायेगा. नापी के आधार पर मुआवजा का भुगतान होगा. मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ने बीएसएल के तमाम नियोजन में विस्थापितों की अनदेखी की बात कही. इस पर जिला प्रशासन ने कहा कि विस्थापितों के आंदोलन को लगातार बीएसएल प्रबंधन अनदेखा कर रहा है. बीएसएल पदाधिकारियों ने लिखित मामला को लेकर अगली बैठक एक महीने के अंदर आयोजित करने की बात कही. नियोजन समेत अन्य मामले को लेकर स्पष्ट जानकारी देने का निर्देश बीएसएल अधिकारियों को दिया गया. वार्ता में एसी मुमताज अंसारी, चास एसडीओ ओमप्रकाश गुप्ता, डीटीओ वंदना सेजवलकर, डीपीएलआर निदेशक मेनका समेत बीएसएल के सीजीएम हरि मोहन झा, जीएम आरिफ हुसैन, प्रभाकर व मोर्चा की ओर से केंद्रीय अध्यक्ष श्री नारायण व विदेशी महतो शामिल थे. घेराव कार्यक्रम में सहदेव महतो, सचिन कुमार, सुनीता देवी, तारा देवी, अंजू देवी, मंजू देवी, विजय कुमार, सुनील कुमार, लखन महली, उपेंद्र महली, संतोष महली, सुबोध कुमार, उमेश महतो, नरेंद्र कुमार, शंकर कुमार महतो, मांझु महतो, सूरज कुमार, राजेंद्र महतो, अविनाश कुमार, मदन महतो, बालेश्वर कुमार, अजय कुमार, छोटा बाबू, विराज कुमार, बैजनाथ महतो, दिलीप कुमार, आनंद महतो, संतोष कुमार, इंद्रदेव सोरेन, चंद्रगुप्त महतो व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है