14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा के लिए रैयतों ने रोका सड़क का निर्माण कार्य

बोकारो जिले के बांधडीह से लेकर रांची के सिकीदिरी तक फोरलेन का हो रहा निर्माण

पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत लेपो मौजा के रैयतों के भारी विरोध के कारण बुधवार को सड़क निर्माण कर रहे एनजी प्रोजेक्ट के कर्मियों को बैरंग लौटना पड़ा. रैयतों ने कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बोकारो जिले के बांधडीह से लेकर रांची के सिकीदिरी तक फोरलेन का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें लेपो मौजा के रैयतों को विभिन्न खातों में अधिग्रहण की गयी जमीन के मुआवजा की राशि अब तक भू -अर्जन पदाधिकारी की ओर से उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है. बुधवार को उक्त प्रोजेक्ट के कर्मी सड़क निर्माण के लिए मशीन लेकर पहुंचे तो आक्रोशित रैयतों ने लाठी-डंडा लेकर जमकर विरोध किया. इस कारण कर्मियों को लौटना पड़ा. रैयतों में डोकेश्वर महतो, डोमन महतो, संतोष महतो, महावीर मांझी, गुणीराम मांझी, करमचन्द मांझी, सुरेश मांझी, बालेश्वर मांझी, योगेंद्र मांझी, सोहराय मांझी, भीखु मांझी, लसरी देवी, सालो देवी, साजो देवी, उर्मिला देवी, जगेश्वर महतो, कालीचरण महतो, कजरूराम महतो, सुरेंद्र महतो, खिरोधर महतो, डोकेश्वर महतो, टीकू महतो, संतोष कुमार, कमलनाथ महतो आदि रैयत शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें