मुआवजा के लिए रैयतों ने रोका सड़क का निर्माण कार्य
बोकारो जिले के बांधडीह से लेकर रांची के सिकीदिरी तक फोरलेन का हो रहा निर्माण
पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत लेपो मौजा के रैयतों के भारी विरोध के कारण बुधवार को सड़क निर्माण कर रहे एनजी प्रोजेक्ट के कर्मियों को बैरंग लौटना पड़ा. रैयतों ने कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बोकारो जिले के बांधडीह से लेकर रांची के सिकीदिरी तक फोरलेन का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें लेपो मौजा के रैयतों को विभिन्न खातों में अधिग्रहण की गयी जमीन के मुआवजा की राशि अब तक भू -अर्जन पदाधिकारी की ओर से उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है. बुधवार को उक्त प्रोजेक्ट के कर्मी सड़क निर्माण के लिए मशीन लेकर पहुंचे तो आक्रोशित रैयतों ने लाठी-डंडा लेकर जमकर विरोध किया. इस कारण कर्मियों को लौटना पड़ा. रैयतों में डोकेश्वर महतो, डोमन महतो, संतोष महतो, महावीर मांझी, गुणीराम मांझी, करमचन्द मांझी, सुरेश मांझी, बालेश्वर मांझी, योगेंद्र मांझी, सोहराय मांझी, भीखु मांझी, लसरी देवी, सालो देवी, साजो देवी, उर्मिला देवी, जगेश्वर महतो, कालीचरण महतो, कजरूराम महतो, सुरेंद्र महतो, खिरोधर महतो, डोकेश्वर महतो, टीकू महतो, संतोष कुमार, कमलनाथ महतो आदि रैयत शामिल हुए.