BOKARO NEWS: राजपूत समाज ने शहीद गौरीशंकर सिंह को दी श्रद्धांजलि

BOKARO NEWS: शहीद के परिवार के हमेशा साथ रहेगा समाज

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 1:08 AM
an image

BOKARO NEWS: धनबाद- बोकारो क्षेत्रीय राजपूत समाज झारखंड प्रदेश ने शहीद गौरीशंकर सिंह की 10वें शहादत दिवस पर महुदा स्थित उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. समाज के लोगों ने कहा कि शहीद के परिवार के साथ समाज हमेशा साथ है और रहेगा. जब तक सूरज-चांद रहेगा, गौरीशंकर सिंह का नाम रहेगा. मौके पर संगठन के केंद्रीय प्रवक्ता राधेश्याम सिंह, पूर्व महामंत्री शंकरदयाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, सावित्री देवी कार्यकारी अध्यक्ष राम बालक सिंह, जोनल अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ सिंह, सचिव निमाई सिंह, संत परशुराम सिंह, रामचंद्र सिंह, सुरेन्द्र नाथ सिंह, विधानचंद्र् सिंह, राजाराम सिंह, गिरधारी सिंह, कन्हैयालाल सिंह, विक्रम सिंह, टार्जन सिंह, राजाराम सिंह, महावीर सिंह, राजेश सिंह, संजय कुमार सिंह, रणजीत सिंह, निरंजन सिंह, दिलीप सिंह, गणेश सिंह, बादल सिंह, महादेव सिंह, संतोष सिंह, शिवराम सिंह, ललित कुमार सिंह, धीरेंद्रनाथ सिंह, मनोज सिंह, विश्वनाथ सिंह व केंद्र कमेटी जनरल कमेटी और ग्राम कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे. इधर, समाजसेवी व पूर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार ने शहीद गौरीशंकर सिंह की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version