सेक्टर तीन के राकेश हो गये धोखाधड़ी के शिकार

साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर दर्ज करायी शिकायत दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 1:02 AM

बोकारो.

सेक्टर तीन के रहनेवाले कुमार राकेश रंजन रविवार को कुरियर डिलीवरी द्वारा मिले सामान में धोखाधड़ी के शिकार हो गये. श्री रंजन ने साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि ऑनलाइन कंपनी से कपड़ा बुकिंग की थी. डिलीवरी रविवार को कंपनी के एक लड़के ने की. बारकोड के जरिये 12 सौ रुपया पैमेंट कर दिया. उसके जाने के बाद उसी कंपनी से दूसरा डिलीवरी ब्वाॅय आया. श्री रंजन ने बताया कि उन्हें डिलीवरी मिल गयी है. इसके एवज में बारकोड के जरिये भुगतान भी कर दिया है. इसके बाद दूसरा डिलीवरी ब्वाॅय ने बताया कि असल में वह कंपनी का सामान लेकर आया है. श्री रंजन ने उसके सामने पहले लड़के द्वारा दिये गये सामान का पैकेट खोला तो फटा हुआ जिंस मिला. कस्टरमर केयर पर फोन करने पर जिंस को कंपनी ने अपना सामान मानने से इंकार कर दिया. इसके बाद श्री रंजन ने साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायी है.

बीएसएल : कब्जा वाला क्वार्टर कराया गया खाली : बोकारो.

बीएसएल के कब्जा वाला क्वार्टर को खाली कराने का अभियान नगर सेवा विभाग की ओर लगातार जारी है. इसके तहत रविवार को भी कब्जा वाला क्वार्टर खाली कराया गया. साथ ही, कई सेक्टरों में बिजली और पानी का अवैध कनेक्शन भी काटा गया है. अभियान आगे भी जारी रहेगा. रविवार को सेक्टर 12 सी में कब्जा वाला क्वार्टर खाली कराया गया. क्वार्टर पर पुलिस का बोर्ड लगा हुआ था. जांच के बाद क्वार्टर को खाली करा कर विभाग ने ताला बंद कर दिया. उधर, कई सेक्टरों में बिजली व पानी का अवैध कनेक्शन भी काटा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version