जीएम के साथ वार्ता के बाद राकोमयू ने जारंगडीह कोलियरी बंद लिया वापस

एक माह में दूसरी मशीन व अन्य संसाधन उपलब्ध कराने का मिला लिखित आश्वासन

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 12:25 AM

संवाददाता, बेरमो.

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने 27 जून को जारंगडीह परियोजना खुली खदान को बंद को लेकर सीसीएल कथारा जीएम को पत्र लिखा था. इस संबंध में बुधवार की शाम महाप्रबंधक कार्यालय में जीएम के साथ यूनियन की हुई वार्ता के बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया गया. वार्ता में जीएम संजय कुमार ने एक महीने में जारंगडीह कोलियरी को विभागीय मशीन देने सहित यूनियन मांगों में शामिल अन्य संसाधन उपलब्ध कराने को लेकर विधायक प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों को लिखित आश्वासन दिया. मालूम हो कि सीसीएल जारंगडीह खुली खदान में विभागीय कार्य को चालू रखने, विभागीय मशीनों को अन्य प्रक्षेत्र एवं परियोजनाओं में भेजने के आदेश को रद्द करने, नयी विभागीय मशीन उपलब्ध कराने एवं आउटसोर्सिंग कंपनी में 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को कार्य देने की मांग को लेकर बेरमो विधायक सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष ने कथारा क्षेत्र के जीएम को पत्र प्रेषित किया था. साथ ही लिखा था कि सकारात्मक पहल नहीं होने पर 27 जून से आंदोलन के माध्यम से जारंगडीह कोलियरी काे कार्य पूर्ण रूप से बंद किया जायेगा. विधायक प्रतिनिधि व यूनियन के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस द्वारा विधायक की मांगों से अवगत कराने के बाद जीएम संजय कुमार ने ठोस पहल करने का भरोसा दिया. जीएम ने कहा कि जारंगडीह कोलियरी में विभागीय कार्य जारी रहेगा. वहीं किसी भी कर्मचारी का अन्य परियोजना एवं क्षेत्र में ट्रांसफर नहीं किया जायेगा. इसके लिए जारंगडीह कोलियरी को विभागीय दो लाख टन कोयला का उत्पादन एवं तीन लाख टन ओबीआर का निस्तारण करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है.

टाटा ब्लॉक व ढोरी माता तीर्थालय की शिफ्टिंग में लायी जायेगी तेजी :

जारंगडीह कोलियरी से गोविंदपुर कोलियरी को भेजा गया व्हील डोजर वापस किया जायेगा. वहीं झारखंड सरकार के नियम तहत आउटसोर्सिंग कंपनी में 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने के मामले पर आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ठोस पहल की जायेगी. जारंगडीह आरआर शॉप स्थल को जुलाई माह में एक नयी विभागीय मशीन उपलब्ध करायी जायेगी. टाटा ब्लॉक एवं ढोरी माता तीर्थालय की शिफ्टिंग के कार्य में तेजी लायी जायेगी. वार्ता में अजय कुमार सिंह, विल्सन फ्रांसिस, राजेश शर्मा, गुरनाम सिंह, अनंत कुमार, मो सनाउल्लाह, संतोष पांडे, जितेंद्र पासवान, संतोष मंडल, गौतम यादव, बसंत कुमार, सौरभ दुबे, आनंद मोहन नायक, नारायण मंडल, गोपाल ठाकुर, राकेश सिंह, रंजीत ठठेरा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version