22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्थान में रक्षाबंधन समारोह

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्थान में रक्षाबंधन समारोह

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्थान में रविवार को रक्षाबंधन का समारोह का आयोजन हुआ. मौके पर संस्थान की बहनों ने सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार इ, निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून, एके शर्मा सहित 50 जवानों सहित अतिथियों व अन्य लोगों को तिलक लगाया और राखी बांधी. मिठाई खिलायी. इसके पूर्व समारोह का उद्घाटन डीवीसी के मुख्य जीएम आनंद मोहन प्रसाद, सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट, डीजीएम बीजी होलकर, संस्थान की बोकारो स्टील सिटी की निर्देशिका कुसुम दीदी, सुमन दीदी, डॉ संगीता रानी ने किया. कुसुम दीदी ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कितनी भी बड़ी समस्या क्यों न आये, मुस्कुरायेंगे तो तनाव खत्म हो जायेगा. छोटी-बड़ी बातों में छिपी खुशी ढूंढना होगा. वर्तमान दौर में तनाव और अवसाद बहुत बड़ी समस्या बन कर उभर रहे है. एचओपी ने कहा कि तनाव से बचने के लिए हमेशा खुश रहना सीखना होगा. व्यर्थ सोचने से तनाव पैदा होता है. माउंट आबू से आयीं सुमन दीदी ने कहा कि यहां जो नैतिक, आध्यात्मिक मूल्यों की शिक्षा दी जाती है, वह बहुत उपयोगी है. मौके पर सीआइएसएफ अधिकारियों व जवानों से समाज की बहन-बेटियों की रक्षा करने का वचन लिया. समारोह को भाई शैलेश ने भी संबोधित किया और कहा कि सभी जवान सप्ताह में एक दिन निकालकर संस्थान में आकर मेडिटेशन करें. बहन गायत्री ने भी संबोधित किया. मौके पर रिंकी प्रसाद, स्वाति होलकर, मीनू झा, डॉ प्रतीक्षा होलकर, बोकारो थर्मल की इंचार्ज बहन कमला, उषा, प्रियंका, बुलबुल, निशा कुमारी, डॉ संजय कुमार, सर्वदेव सिंह, बद्री प्रसाद प्रजापति, बैजंती कुमारी, रुपा कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम कासंचालन डॉ संगीता रानी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें