99.92 पर्सेंटाइल के साथ रक्षित बना स्कूल टॉपर
जेइइ मेन-02 में भी डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम
बोकारो. संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेइइ मेन) के दूसरे व अंतिम सत्र में भी डीपीएस बोकारो के होनहार छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दमखम बरकरार रखा. इसमें 60 से अधिक विद्यार्थियों ने कामयाबी हासिल की है. विद्यालय के छात्र रक्षित राज ने सर्वाधिक 99.92 पर्सेंटाइल अंक लाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. रेयान सिंह 99.91 पर्सेंटाइल लाकर दूसरा व अवंतिका गुप्ता ने 99.84 पर्सेंटाइल के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है. समाचार लिखे जाने तक कुल 15 विद्यार्थियों को 99 व 41 को 95 पर्सेंटाइल से अधिक अंक मिले. डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर प्रसन्नता जतायी. जेइ एडवांस्ड में भी बेहतर परिणाम के लिए शुभकामनाएं दीं. जेइइ मेन-02 में सफल स्टूडेंट्स में रक्षित राज-99.92, रेयान सिंह-99.91, अवंतिका गुप्ता-99.84, विशाल मेहता-99.82, मो. अम्मार-99.80, दिव्यांशु जायसवाल-99.64, स्पर्श कुमार-99.64, स्पर्श राज-99.56, उत्कर्ष कुमार-99.52, नमन जैन-99.45, तरुण गुप्ता-99.45, ऋषभ कुमार-99.4, मोहित कुमार-99.20, आकाश महता-99.06, सौम्यदीप मंडल-99.00, आशुतोष सिंह-98.94, मानव राज-98.92, बख्तावर जावेद-98.82, पुष्पित किसलय-98.6, आर्यन रंजन सिंह-98.5, जाह्नवी कुमारी-98.48, साक्षी प्रिया-98.47, अंशु राज-97.90, सैयद अशदुल्लाह-97.56, विचांशु राज-97.43, विक्रांत कुमार-97.38, श्रेयांशु घोष-96.65, आयुष्मान दत्ता-96.64, ऋषभ कुमार-96.62, दिव्य प्रकाश सिंह-96.49, पौलम कुंडू-96.42, कमरीन फातिमा-96.39, कृष शांडिल्य-96.34, अजितेश आनंद-96.32, सिद्धांत वैभव-96.32, आर्यन कुमार – 95.52, आर्यन राज-95.73, विवेक आनंद-95.73, हर्षवर्धन-95.41, रितिका साहा-95.36, अंशल कुमार-95.12, अधृत सिंह-94.24, श्रेया सुमन-94.09, कार्तिक राज-94.04, सिल्वी सृष्टि-93.91, तेजस अग्रवाल-93.83, आयुष राज-93.52, आदर्श कुमार मिश्रा-93.50, राधिका अग्रवाल, समर सिंह, ऋषभ रंजन, अभिनव राज आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है