12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामकथा मर्मज्ञ डॉ बुल्के आत्मा से भारतीय थे : फादर वर्गीस

एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार में फादर कामिल बुल्के की जयंती मनायी गयी, विद्यार्थियों को डॉ बुल्के की जीवनी का अध्ययन करने की आवश्यकता बतायी गयी

बोकारो, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार में सोमवार को फादर कामिल बुल्के की जयंती मनायी गयी. प्रधानाध्यापक फादर डॉ जोशी वर्गीस, उप प्रधानाध्यापक राखी बनर्जी व हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी ने फादर कामिल बुल्के के जीवन व कृतित्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि डॉ बुल्के बेल्जियम में पैदा हुए, पर उनकी आत्मा एक भारतीय की रही. राम कथा पर उनके शोध अविस्मरणीय हैं. इसके लिए हिंदी साहित्य का संसार सदैव उनका ऋणी रहेगा. कहा कि शब्दकोष तथा अनुवाद के क्षेत्र में उनके योगदान भाषिकी को वैश्विक ऊंचाई प्रदान करते हैं. उन्होंने अपना सारा जीवन हिंदी साहित्य और संस्कृत भाषा के उत्तरोत्तर विकास में लगा दिया था. आज के विद्यार्थियों को डॉ बुल्के की जीवनी का अध्ययन करने की आवश्यकता है. मौके पर हरि प्रिया, आयुषी चौधरी सहित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी व विद्यार्थी उपस्थित थे.

तंबाकू के दुष्परिणाम विषय पर सेमिनार का आयोजन

बोकारो. सरदार पटेल पब्लिक स्कूल सेक्टर 9 के सभागार में मंगलवार को तंबाकू के दुष्परिणाम विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया. मौके पर बच्चों को तंबाकू जनित रोगों से अवगत कराया गया. साथ ही सभी को तंबाकू छोड़ने की परामर्शी सेवा के साथ-साथ तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया गया. तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला परामर्शी मो असलम ने नौवीं से 12वीं कक्षा के सभी बच्चों को बताया कि तंबाकू में नशीला पदार्थ निकोटीन होता है. निकोटिन के अत्यधिक इस्तेमाल से हृदय और सांस संबंधी बीमारियों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कैंसर होने का सबसे बड़ा प्रमुख कारण होता है. इस दौरान प्राचार्य सुमित कुमार, उप प्राचार्य पूनम सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें