Bokaro News : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में आयोजित ‘खेलो झारखंड’ के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्कूली वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (सीएम एसओइ) ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 वॉलीबॉल चैंपियनशिप का खिताब पर कब्जा जमाया है. यह प्रतियोगिता बीते शुक्रवार को खेलगांव रांची में हुई, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों की टीमों ने भाग लिया था. कोच डॉ रवि भूषण के मार्गदर्शन में रामरुद्र स्कूल की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया. डीइओ जगन्नाथ लोहरा ने छात्रों और विद्यालय की इस उपलब्धि पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि रामरुद्र सीएम एसओइ ने लगातार दूसरी बार चैंपियन बनकर न केवल जिले का गौरव बढ़ाया है, बल्कि यह साबित किया है कि विद्यालय खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल कायम कर रहा है.
छात्रों ने मेहनत और समर्पण का परिचय दिया
: विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने कहा कि हमारे छात्रों ने जिस प्रकार से मेहनत और समर्पण का परिचय दिया है, वह अत्यंत गर्व का विषय है. बच्चों ने विद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे जिला का नाम रोशन किया है. वहीं उप प्रधानाचार्य हरे कृष्णा ने भी टीम की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों ने कठिन मुकाबलों में धैर्य और अनुशासन का अद्वितीय प्रदर्शन किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है