12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर हुआ आसान, अब रांची से बोकारो सिर्फ दो घंटे में, बोले विधायक बिरंची नारायण

बोकारो के बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि रांची-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर आसान हो गया. अब रांची से बोकारो सिर्फ दो घंटे में पहुंच जाएंगे.

बोकारो, धर्मनाथ कुमार: रांची-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस (Ranchi Varanasi Vande Bharat Express) व वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल (One Station One Product Stall) के उद्घाटन को लेकर बोकारो रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर बोकारो रेलवे स्टेशन को सजाया गया था. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण मौजूद थे. बोकारो विधायक ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने से बोकारो से बनारस जाने में कम समय लगेगा. मोदी सरकार ने जो वादा किया था, वह अब पूरा किया. वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से बोकारो मात्र दो घंटे में पहुंचाएगी. बोकारो से कोडरमा डेढ़ घंटे में सफर तय कर सकेंगे. इस ट्रेन के परिचालन से बोकारोवासियों को बहुत लाभ मिलेगा. बोकारो रेलवे महिला समिति की महिलाओं ने देशभक्ति गीत गाकर और बांग्ला गीत पर नृत्य कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया. कार्यक्रम का संचालन स्टेशन प्रबंधक एके हलदार ने किया.

वंदे भारत के बाद बुलेट ट्रेन की उम्मीद : बिरंची नारायण
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने शिलापट्ट का फीता खींचकर वंदे भारत ट्रेन के बोकारो स्टेशन में ठहराव को लेकर उद्घाटन किया. बोकारो विधायक ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन चलने से बोकारो से बनारस जाने में कम समय लगेगा. मोदी सरकार ने जो वादा किया था, वह अब पूरा किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेज गति से विकसित हो रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस से रांची से बोकारो जहां मात्र दो घंटे में पहुंचाएगी वहीं, बोकारो से कोडरमा डेढ़ घंटे में सफर तय करेगी. इस ट्रेन के परिचालन से बोकारोवासियों को बहुत लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि स्वयं सड़क मार्ग से वाराणसी जाने वाला था, लेकिन अब वंदे भारत से जाऊंगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सड़क से लेकर रेलवे तक को दुरुस्त और सुविधाजनक बनाया गया है. वंदे भारत के बाद बुलेट ट्रेन की उम्मीद कर सकते हैं. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कोलकाता भी बोकारो से होते हुए ट्रेन गुजरेगी और आम जनता को इसका लाभ मिलेगा.

वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से ऑनलाइन रांची-वाराणसी सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से दस वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रांची से रवाना किया. करीब 85 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण कर देश को समर्पित किया. बोकारो रेलवे स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का उद्घाटन किया गया. इसका संचालन बबीता सिंह नामक महिला करती है. इस दौरान देश को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए नवनिर्माण का विस्तार हो रहा है.

ट्रेन के साथ सेल्फी लेने वालों की उमड़ी भीड़
किसी बड़े नेता, अभिनेता के साथ आपने लोगों को सेल्फी लेने के लिए जद्दोजहद करते हुए तो खूब देखा होगा, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ फोटो खींचाने और वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने की भी होड़ दिखी. स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर काफी संख्या में लोग वंदे भारत के आने का इंतजार कर रहे थे. यह ट्रेन बोकारो स्टेशन पर सुबह 11 बजकर 12 मिनट में पहुंची. ट्रेन पहुंचने के साथ ही भारत माता की जय और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे से रेलवे स्टेशन गूंज उठा. करीब 10 मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन आगे के लिए निकल गयी, लेकिन वंदे भारत के प्रति बोकारो के लोगों की दीवानगी देखते ही बनी. इस दौरान कोई सेल्फी ले रहा था, तो कोई ट्रेन को चूम रहा था. महिला, पुरुष और बच्चे समाज के हर तबके ने वंदे भारत ट्रेन का दिल खोलकर स्वागत किया. बताते चलें कि यह ट्रेन नियमित रूप से 18 मार्च से चलेगी. निर्धारित समय के मुताबिक ट्रेन बोकारो से सुबह 7.10 बजे खुलेगी और दोपहर 1.00 बजे बनारस पहुंच जाएगी.

यात्रियों को लुभाएंगे पराठे और लड्डू
रेलवे ने वंदे भारत के यात्रियों की सेहत का भी ख्याल रखा है. वंदे भारत के यात्रियों को मिलेट्स (श्री अन्न यानी मोटे अनाज) के पराठे और रागी के लड्डू लुभाएंगे. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को खानपान के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से श्रीअन्न को अपने खानपान शामिल किया है. आइआरसीटीसी ने शताब्दी व राजधानी एक्सप्रेस की तरह वंदे भारत में भी आप्शनल कैटरिंग सर्विस के अंतर्गत चाय, काफी, नाश्ता और डिनर की सुविधा देनी शुरू कर दी है. या‌‌त्रियों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सुविधा के तौर पर वाई-फाई, इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक आउटलेट्स, रीडिंग लाइट्स, सीट पॉकेट, बॉटल होल्डर, ट्रे टेबल आदि मिलेगा.

आद्रा रेल मंडल के चार रेलवे स्टेशनों पर हुआ कार्यक्रम
इस अवसर पर आद्रा मंडल में 4 स्टेशनों जिसमे बोकारो, पुरुलिया, विष्णुपुर और बांकुडा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर भाजपा नेता कमलेश राय, आरएन ओझा, लीला देवी, विनय आनंद, आद्रा मंडल के सीनियर डीइएन (नोर्थ) राजेश कुमावत, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक आयुष कुमार, एडीएमई अजय कुमार, एसीएमएस एचपी सिंह, सीटीआई अमित प्रियदर्शी, एडीइएन अनु रंजन कुमार, आरपीएफ ओसी राजकुमार साव, सीआई निलेश कुमार, सीबीएस सुमित झा, आईओडब्लू अरविंद प्रसाद, दपू रेलवे ओबीसी एसोसिएशन के धर्मेंद्र कुमार, दपू रेलवे मजदूर संघ के पवन कुमार, नन्हे दुबे, सुशील कुमार, मंटू कुमार, मोंटी कमार, सन्नी आनंद, जय प्रकाश गांधी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें