18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1581 मतदान केंद्र के लिए 2037 इवीएम का हुआ रेंडमाइजेशन

राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों को दी गयी इवीएम की सूची

बोकारो.

लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (इवीएम) – वीवीपैट का एनआइसी कक्ष में बुधवार को फर्स्ट रेंडमाइजेशन किया गया. मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग झारखंड के निर्धारित शेड्यूल पर रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विजया जाधव की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान वीडियो संवाद से मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के तकनीशियन व पदाधिकारी भी जुड़े थे. जिला में लोकसभा चुनाव के तहत इस्तेमाल होने वाले इवीएम (कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट) व वीवीपैट का फर्स्ट रेंडमाइजेशन हुआ. कुल 1581 मतदान केंद्र पर निर्वाचन के लिए 2,037 इवीएम का रेंडमाइजेशन किया गया. इसमें 4138 बैलेट यूनिट व 1798 कंट्रोल यूनिट है. इसमें सुरक्षित इवीएम का भी आकड़ा शामिल है. रेंडमाइजेशन के बाद राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों के बीच इवीएम की सूची समर्पित की गयी.

मौके पर इवीएम कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, इवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी शफीक आलम, इवीएम कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष समेत झामुमो से जय नारायण महतो, भाजपा से संजय त्यागी, कांग्रेस से आफताब आलम, नेशनल पीपुल्स पार्टी से मानिकचंद महतो, राजद से घनश्याम चौधरी व अन्य मौजूद थे.

वोट नहीं देने पर पैसा कटने की खबर अफवाह : डीसी –

लोकसभा चुनाव को लेकर एक ओर जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने व निर्वाचन के सफल संचालन को लेकर पुरजोर कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक खबर (फेक) वायरल हो रही है. इस खबर में मतदान नहीं करने की स्थिति में बैंक अकाउंट से पैसा कटने की बात कही जा रही है. इस मामले में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो विजया जाधव ने कहा : यह खबर पूरी तरह फर्जी है. इस बाबत भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह फेक न्यूज है. इस तरह का कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है. आमजन इस तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. साथ ही, ऐसी खबरों को एक- दूसरे को साझा व प्रसारित नहीं करें. डीइओ सह डीसी श्रीमती जाधव ने कहा : मतदान करना लोगों का अधिकार है. मतदान की जागरूकता के लिए स्वीप कोषांग बोकारो द्वारा लगातार जागरूकता अभियान व कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. उन्होंने 25 मई को मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं से मतदान करने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें