डीएवी ललपनिया में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
डीएवी ललपनिया में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
बेरमो फोटो जेपीजी 11-7 प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राएं
ललपनिया. डीएवी पब्लिक स्कूल, टीटीपीएस ललपनिया में शनिवार को अंतर सदनीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें नौवीं से बारहवीं तक की छात्राओं ने भाग लिया. प्रजातंत्र से संबंधित विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में दयानंद सदन प्रथम, श्रद्धानंद सदन द्वितीय तथा हंसराज सदन तृतीय स्थान पर रहे. मौके पर प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा, कला शिक्षक प्रेम तिवारी व ज्योति कुमारी, प्रतियोगिता के संयोजक विकास कुमार, मधु तिवारी, पूजा घोषाल और राम निवास राय, रणजीत सिंह, मनोज कुमार सिंह, संदीप कुमार, प्रियंका ठाकुर, विमल कुमार गोरांई आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है