Bokaro News :श्री अयप्पा मंदिर में फूलों से बनी रंगोली, लाईटिंग से हुई सजावट
Bokaro News : दक्षिण भारत का मुख्य त्योहार ओणम उत्साह व उमंग के साथ रविवार को बोकारो में मनाया गया.
वरीय संवाददाता, बोकारो.
दक्षिण भारत का मुख्य त्योहार ओणम उत्साह व उमंग के साथ रविवार को बोकारो में मनाया गया. ऐसी मान्यता है कि ओणम यानी थिरूओणम के दिन राजा महाबली अपनी समस्त प्रजा से मिलने आते हैं. इसी खुशी में ओणम का त्योहार मनाया जाता है. रविवार को ओणम का त्योहार मनाने के लिए सेक्टर पांच स्थित श्री अयप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं, अयप्पा सेवा संघम की कार्यकारिणी समिति व बोकारो में रह रहे केरलवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी. भगवान अयप्पा स्वामी मंदिर को फूलों की आकर्षक रंगोली से सजाया गया.केरल में प्रसिद्ध सर्प नौका दौड़ व कथकली नृत्य का आयोजन :
ओणम पर्व को लेकर श्री अयप्पा मंदिर में फूल व रंगों से आकर्षक रंगोली बनी. मंदिर की फूलमाला व लाईटिंग से सजावट की गयी. अयप्पा सेवा संघम के अध्यक्ष पी राजगोपाल ने कहा : ओणम उल्लास, उमंग व परंपराओं से भरा हुआ त्योहार है. इस दिन केरल में प्रसिद्ध सर्प नौका दौड़ व कथकली नृत्य का आयोजन किया जाता है. ओणम का पर्व पूरे दस दिनों तक चलता है. इसके प्रथम दिन को अथम व दसवें दिन को थिरूओणम कहा जाता है. श्री राजगोपाल एंड टीम ने सभी को ओणम पर्व की शुभकामना दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है