मंईयां सम्मान योजना के प्रति जागरूक करेगा रथ : उपायुक्त
सभी प्रखंड में लोगों को योजना की पात्रता व लाभ से करायेगी अवगत वैन, योजना के तहत जिला के पांच लाख 52 हजार 351 महिलाओं को जोड़ना है.
बोकारो. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के प्रचार-प्रसार के लिए बुधवार को एलइडी जागरूकता वैन रवाना किया गया. समाहरणालय प्रांगण से वाहन को उपायुक्त विजया जाधव व अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने रवाना किया. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की है. योजना के तहत जिला के पांच लाख 52 हजार 351 महिलाओं को जोड़ना है. तीन से 10 अगस्त तक सभी पंचायत सचिवालय व शहरी क्षेत्र के वार्ड में शिविर लगेगा. योजना के तहत लक्ष्य अनुरूप महिलाएं जुड़ें, इस संबंध में जागरूकता व पात्रता की जानकारी के लिए एलइडी जागरूकता वैन को रवाना किया गया है. रथ सभी प्रखंड का भ्रमण कर योजना के प्रति लोगों को जागरूक करेगी.
बताते चलें कि 21 – 50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए राज्य योजनान्तर्गत झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसके तहत लाभुक को प्रतिमाह एक हजार रुपये की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. प्रत्येक माह की 15 तारीख तक विभाग एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट करेगी. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.सेविकाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना दी गयी जानकारी
चास.
बाल विकास परियोजना चास ग्रामीण की सेविकाओं का बुधवार को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना संबंधित प्रशिक्षण चास प्रखंड कार्यालय में दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने सभी सेविकाओं को मुख्यमंत्री बहन बेटी मई – कुई स्वालंबन प्रोत्साहन योजना के बारे में सेविकाओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी. वहीं पर्यवेक्षिका पूनम लकड़ा, मुक्ति कुमारी, दमयंती प्रियंवदा, संध्या सिंहा, नूतन कुमारी, स्मिता अखैरी, कंचन कुमारी, रीता कुमारी आदि ने भी सरकार के दिये गये दिशा निर्देश आधार पर काम करने की बात सभी सेविकाओं को कही. इस दौरान बाल विकास परियोजना चास ग्रामीण की प्रत्येक सेविकाओं एक केंद्र में सौ आवेदन दिया गया. कार्यालय द्वारा 215 आंगनबाड़ी केंद्र कुल 21500 आवेदन का वितरण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है