रथ यात्रा निकली, गूंजे प्रभु के जयकारे
रथ यात्रा निकली, गूंजे प्रभु के जयकारे
बेरमो/गांधीनगर. चार नंबर रथ मंदिर में रविवार को रथ महोत्सव को लेकर धूम रही. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार हुए. श्रद्धालुओं ने रथ को पांच कदम खींचकर मंदिर परिसर में ही खड़ा कर दिया. सोमवार को भगवान रथ से मंदिर परिसर में बने मौसी बाड़ी पहुंचेंगे. यहां आठ दिनों तक विश्राम करेंगे. इससे पूर्व पुजारी केशवचरण दास व संतोष पांडे ने पूजा और हवन कराया. इसके बाद हरे राम, हरे कृष्णा…, जय जगन्नथ महाप्रभु …के उद्घोष के साथ भगवान को रथ पर सवार कराया. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया. मौके पर पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, जिप सदस्य टीनू सिंह, आजसू के केंद्रीय सचिव काशीनाथ सिंह, श्रमिक प्रतिनिधि सुबोध सिंह पवार, अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, भाकपा नेता आफताब आलम खान, मुखिया आरती कुमारी, पंसस रूमा देवी, सीटू नेता शिव शंकर तांती, माइनाक मुखर्जी, सनत कुमार, मुन्ना सिंह, धनेश्वर महतो, सुरेंद्र सिन्हा, अजय हरी, भारती देवी, के ललित राय, बीरबल, जितेंद्र रजक, बलिराम तांती सहित कई अतिथियों को कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया. मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष भगत बारिक, सचिन चमन ताती, उपाध्यक्ष जगदीश तांती, कोषाध्यक्ष बलराम तांती, पंसस दीपक कुमार गोप, परमानंद तांती, सुनील कुमार शर्मा, बलराम तांती, मिथुन तांती, अभय बारिक, अजय कुमार, आकाश कुमार, घनश्याम बागरा, चंद्रशेखर, गजेंद्र शर्मा, दीपक सेनापति, मधुसुदन कनर, दिलीप नाग, प्रताप तांती, निमत्ति नाग, महेंद्र, सारत कुमार ,सुशांत ,भगत बारीक, चमन भोई, विगन तांती, बिंदु देवी, सुशीला देवी, अनु देवी, उमा देवी, संगीता देवी, पिंकी देवी ,कल्पना देवी, काजल देवी, राजश्री देवी, यशोदा देवी ,तिलोत्तमा देवी, अमीरा देवी, कमला देवी, राखी देवी, भारती देवी, सुषमा देवी, बीना देवी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे.इधर, चार नंबर लाल ग्राउंड के समीप उत्कल समाज पूजा समिति की ओर से दूसरे वर्ष श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु रथ यात्रा मेला एवं पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया. पुजारी भानु प्रताप दुबे ने पूजा व हवन कराया. भोग वितरण हुआ. श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के साथ भगवान को भाई बहन के साथ रथ पर सवार कराया. आठ जुलाई को रथयात्रा संडे बाजार मौसी बाड़ी के लिए प्रस्थान करेगी. इस अवसर पर संडे बाजार फुटबॉल मैदान में मेला का भी आयोजन किया गया है. मौके पर समाज के संरक्षक वरुण ताती, अध्यक्ष राजेश बागरा, उपाध्यक्ष डमरू नाग, सचिन कुलेश्वर राय, उपसचिव प्रवीण सेनापति, कोषाध्यक्ष पंकज सेनापति, उप कोषाध्यक्ष पीयूष कुमार, मुकेश सेनापति, शनिस सेनापति, आदित्य राय, धनराज राय, सत्यम सेनापति, जिमी कुमार, परेश बागरा, सरवन भोइना, छोटेलाल सेनापति, संतोष सेनापति, महिला कमेटी की अध्यक्ष दीप्ति कुमारी राय, उपाध्यक्ष बबली देवी, सचिव राधा देवी, उपसचिव अनीता देवी, कोषाध्यक्ष राजमती देवी, उप कोषाध्यक्ष सुकांति कुमारी, सदस्य गीता देवी, भुलेश्वरी देवी, मालती देवी, अन्नपूर्णा देवी, सरस्वती देवी, सिंधु महानंद, अमिका नाग, जानकी देवी, वर्षा कुमारी आदि उपस्थित थे.
चंद्रपुरा.
चंद्रपुरा के जगन्नाथ मंदिर से भी रथ यात्रा निकाली गयी. चंद्रपुरा के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए रथ यात्रा चंद्रपुरा थाना के निकट बने मौसी बाड़ी पहुंची. सीटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, आरपी साह आदि ने गुंडिचा रथ महोत्सव, देव प्रतिष्ठा, पहंडी विजे, छेरा पहरा, रथ खिंचने में भाग लिया. काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के दर्शन किये. मौके पर पीसी साहु, दिलीप कुमार, राजीव झा, कृष्णा सिंह, संजीव झा, अरविंद पांडेय, एस दलाई, राजू, मृणमय घोष, गणेश तिवारी सहित कमेटी के बसंत कुमार महापात्रा, संतोश पंडा, एलएन साहु, रणविजय तिवारी आदि उपस्थित थे.ललपनिया.
गोमिया प्रखंड अंतर्गत कोदवाटांड़ स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में धूमधाम से रथोत्सव मनाया गया. मौके पर रामजी तिवारी, हरीश नारायण तिवारी, अनिल वर्नवाल, रवींद्र विश्वकर्मा, केदार नाथ पण्डा, मुरलीधर मिश्र, रवि पाठक, शंकर हलधर, रूप आलेख मरांडी, मुरली केवट, जनार्दन हलधर, अमित पाटनी, घनश्याम वर्णवाल, अजय वर्णवाल, काजल सरकार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है