पिंड्राजोरा. चास प्रखंड के कुमारदागा पंचायत के सिमलटांड़ गांव में छह माह से पीडीएस दुकान की ओर से चावल का वितरण नहीं किये जाने का आरोप लगाकर बुधवार को कार्डधारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. सिमलटांड़ के कार्डधारियों ने कहा कि शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी चास को ग्रामीण द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन भी दिया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि पीडीएस दुकानदार जगदीश रजवार द्वारा आवंटन के अनुसार कार्डधारी के बीच चावल वितरण नहीं किया जाता है. पूछने पर सही जवाब भी नहीं देते हैं. छह माह से अभी तक हम कार्डधारी के बीच चावल का वितरण नहीं किया गया है. गांव के कार्डधारी गंगा देवी, लखनी देवी, शिवानी देवी, दीपाली देवी, सावित्री देवी, माली देवी, करुणा देवी, भाग्य देवी, प्रमिला देवी, सुलोचना देवी, शांति देवी, यमुना देवी, बंदना देवी, सावित्री देवी, लक्ष्मी देवी, सरस्वती देवी, बिजली देवी, नेहा कुमारी आदि ने बताया अब हम सभी उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्या रखेंगे. वही पीडीएस संचालक जगदीश रजवार के छोटे भाई ने बताया गया कि तीन महीने से जगदीश रजवार बीमार चल रहे हैं और उनका जन वितरण प्रणाली भी दो महीना पूर्व सस्पेंड कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है