21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: बायोमीट्रिक निशान लेकर तीन माह से नहीं दे रहे थे राशन, दर्ज होगी प्राथमिकी

Bokaro News: तीन माह का राशन नहीं देने की शिकायत पर रविवार को उपायुक्त विजया जाधव स्वयं निरीक्षण करने सोनाबाद गांव पहुंच गयीं. जांच में शिकायत सही पायी.

Bokaro News : चास प्रखंड के सोनाबाद गांव में जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा बायोमीट्रिक निशान लेने के बाद भी राशन नहीं देने पर यहां के लाभुक आक्रोशित हो उठे. तीन माह का राशन नहीं देने की शिकायत पर रविवार को उपायुक्त विजया जाधव स्वयं निरीक्षण करने गांव पहुंच गयीं. शिकायतकर्ताओं और जनवितरण दुकानदार से पूछताछ व वितरण पंजी की जांच करने पर मामला सही पाया गया. डीसी के आदेश पर तुरंत लाभुकों के बीच अनाज वितरण शुरू कराया गया. इस संबंध में जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको ने बताया कि सोनाबाद के ग्रामीणों ने डीसी को पत्र लिखकर दुकानदार हराधन तुरी द्वारा उनका बायोमीट्रिक निशान लेकर अगस्त, सितंबर और अक्तूबर तीन माह का चावल सहित अन्य सामग्री वितरित नहीं करने की शिकायत की थी. पत्र का संज्ञान लेकर उपायुक्त ने जांच में शिकायत सही पायी. अब दुकानदार का लाइसेंस रद्द कर उस पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

चावल आवंटन के साथ प्राप्ति रसीद नहीं देने पर होगी कार्रवाई :

सोनाबाद के सैकड़ों कार्डकारियों ने जिप सदस्य मंजुषा देवी तथा पूर्व जिप सदस्य संजय कुमार के आवास पर जाकर सोनाबाद के जनवितरण प्रणाली दुकानदार हराधन तुरी पर तीन माह से चावल नहीं देने का आरोप लगाया था. पूर्व जिप सदस्य संजय कुमार सिंह ने वीडियो कॉल कर उपायुक्त विजया जाधव को मामले से अवगत कराते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की. इस पर उपायुक्त सोनाबाद पहुंचीं और लाभुकों की समस्या का समाधान कर स्वयं दो घंटे तक वहां बैठी रहीं. डीसी ने लाभुकों के बीच चावल का वितरण कराया, जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं. उपायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पीडीएस दुकानदार चावल आवंटन के साथ मशीन से प्राप्ति रसीद निकासी के साथ ही लाभुकों को चावल दें, अन्यथा पीडीएएस दुकानदारों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अनुमंडल मंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, बीडीओ प्रदीप कुमार, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी चास जितेंद्र कुमार दे, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह सहित कई थानाें के थाना प्रभारी व महिला पुलिस बल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें