BOKARO NEWS : जगह-जगह रावण दहन, उमड़ी भीड़

BOKARO NEWS : जगह-जगह रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लोगों भीड़ उमड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 11:12 PM
an image

फुसरो. करगली गेट स्थित केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की ओर से शनिवार को विजयादशमी के मौके पर बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड करगली में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि समिति के अध्यक्ष सीसीएल बीएंडके जीएम के रामाकृष्णा ने रॉकेट चला कर रावण के पुतले का दहन किया. इसके बाद रावण धू-धू कर जल उठा. रावण दहन देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी.

जीएम ने कहा कि विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चल कर ही समाज व देश का भला हो सकता है. सचिव बिनोद महतो ने बताया कि धनबाद व तोपचांची से आये कलाकारों ने लगभग 30 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया था. इससे पूर्व समिति की ओर से आतिशबाजी की गयी. मौके पर बेरमो सीओ संजीत कुमार, मजदूर नेता लखनलाल महतो, कुटटू सिंह, धनेश्वर महतो, सुजीत घोष, सुशील सिंह, लाल सिंह, मनोज कुमार महतो, एएल चक्रवर्ती, कैलाश ठाकुर आदि मौजूद थे.

चंद्रपुरा़

पश्चिमपल्ली व स्टेशन ग्राउंड में रावण दहन का भी आयोजन हुआ. सीआइएसएफ चंद्रपुरा यूनिट लाइन में दुर्गा पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. विजयादशमी को रावण दहन भी किया गया. रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले जलाये गये.

गोमिया.

आइइएल ग्राउंड और गोमिया बस्ती के गंधुनिया अहरा दुर्गा मंदिर परिसर में विजया दशमी की शाम को रावण दहन किया गया. आइइएल फुटबॉल मैदान में आइइएल गोमिया के जीएम अभिषेक विश्वास और गोमिया बस्ती में पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने रावण के पुतले पर पटाखा का तीर छोड़ा. इसके पूर्व आतिशबाजी भी की गयी. रावण दहन देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य डाॅ सुरेंद्र राज, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष लुदु मांझी, थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, मुखिया बलराम रजक, पंसस जनक देव यादव, उप मुखिया अनिल यादव, शरद अग्रवाल, अमर सोनी, अमित पासवान, असरफ अली, शंकर पासवान, शिवशंकर राम, रघुनाथ चौधरी, कोपेश्वर यादव, द्वारिका रवानी, ललित यादव, राजकुमार यादव, रोहित यादव, रवींद्र रवानी, रामचंद्र स्वर्णकार, संजय स्वर्णकार, सुंदर रवानी, जानकी यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version