BOKARO NEWS : बालीडीह के सेरसा स्टेडियम में रावण का पुतला दहन
श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति बालीडीह की ओर से सेरसा स्टेडियम में आयोजित रावण का पुतला दहन देने भारी भीड़ उमड़ी.
BOKARO NEWS : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति सेरसा स्टेडियम बालीडीह की ओर से सेरसा स्टेडियम में रावण का पुतला दहन किया गया. इस दौरान स्टेडियम में रेलवे कॉलोनी के साथ-साथ बालीडीह, कुर्मीडीह, माराफारी, जैनामोड़ सहित अन्य स्थानों से लोग रावण दहन देखने पहुंचे. पूजा समितियों ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. पेटरवार के रावण दहन में जुटी हजारों लोगों की भीड़ सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति तेनु चौक पेटरवार की ओर से विजयादशमी के अवसर पर शनिवार की संध्या में पेटरवार उच्च विद्यालय मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें हजारों दर्शकों की भीड़ उमड़ी. बंगाल के मिस्त्री ने 45 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया था. रावण के पुतला की पूजा -अर्चना साड़म के नरेश पांडेय एवं पेटरवार के दीपू बनर्जी ने की. रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं विशिष्ट अतिथि संयुक्त बिहार के पूर्व मंत्री छत्रु राम महतो, जिला परिषद सदस्य प्रह्लाद महतो व विधायक की पत्नी कौशल्या देवी ने विजयादशमी की शुभकामना देते हुए कहा कि यह त्योहार अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है. हजारों दर्शकों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने तीरनुमा पटाखे चला कर रावण के पुतले का दहन किया. इसके साथ ही जय श्रीराम के नारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. जम कर आतिशबाजी की गयी. मंच संचालन पूर्व प्रमुख मनोज गुप्ता एवं संरक्षक अजय सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है