भाजपा छोड़ कर लोजपा में शामिल हुए रवि चौबे
विभिन्न पार्टियों को छोड़ दर्जनों लोगों ने ली लोजपा की सदस्यता
प्रतिनिधि, बोकारो.
बोकारो के युवा नेता रवि चौबे रविवार को अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा और अन्य पार्टी छोड़कर लोक जनशक्ति पार्टी (आर) में शामिल हो गये. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी. सेक्टर-5 स्थित मॉर्निंग ग्लोरी पब्लिक स्कूल में आयोजित मिलन समारोह में रवि चौबे ने कहा कि बीजेपी में कोई परेशानी नहीं है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे के अंग हैं, लेकिन भाजपा के जिला व प्रमंडल स्तर के नेताओं ने उन्हें मान-सम्मान नहीं दिया. उन्होंने बताया कि मार्च में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली थी, लेकिन आज तक उन्हें भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण नहीं करायी गयी. उन्हें लगा कि इस पार्टी में मान-सम्मान नहीं मिलेगा, इसलिए उन्होंने भाजपा विचारधारा वाली पार्टी लोजपा में जाने का मन बनाया. इससे पहले कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सहित नेताओं को सम्मानित किया गया.12-14 सीटों पर टिकट के लिए करेंगे दावेदारी : प्रधान –
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड में बोकारो, धनबाद, सिंदरी, छतरपुर, गढ़वा, रांची सहित 12-14 सीटों पर लोजपा मजबूत स्थिति में है. आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी इन सीटों पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेगी. लेकिन किन सीटों पर चुनाव लड़ना है, किन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ना है. इसका फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ही लेंगे. जदयू के मामले पर उन्होंने कहा कि जदयू एनडीए का पार्ट है, आगामी विधानसभा चुनाव में उसे भी सीटें मिलनी चाहिए. रवि चौबे के भाजपा से लोजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोजपा और भाजपा का घर एक ही है. आंगन अलग-अलग है, ऐसा नहीं है कि घर से कोई बाहर जा रहा है. सिर्फ आंगन बदल गया है. दोनों ही पार्टियों की विचारधारा भी एक ही है. हेमंत सोरेन को जेल भेजने पर भाजपा को हुए नुकसान के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा अपने काम को जनता के समक्ष अच्छे तरीके से पहुंचा नहीं पायी. हेमंत जी को क्यों जेल भेजा गया व भाजपा यह प्रूफ नहीं कर पायी, इसके कारण कुछ नुकसान हुआ है.ये पार्टी में हुए शामिल :
कुमार रवि (चौबे), अंजनी कुमार पांडे, अशोक सोरेन, अश्वनी, अंकित पांडे, आरिफ हुसैन, भीम सिंह, शंकर बाउरी, करिश्मा देवी, मधुसूदन शर्मा, कृष्णा हेम्ब्रम, धनजी,सौरव कुमार, अजीत टुडू, जगतू महतो, वीर सिंह, सुरो देवी, अनिता देवी, निरश देवी,पूनम देवी, लिली देवी, गीता देवी, पूजा कुमारी, रश्मि देवी, अखिलेश झा, विद्या ओझा, सूरज महली, सनातन शर्मा, सुनील कुमार आदि शामिल हुए.कार्यक्रम के दौरान लेबर सेल के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत पासवान, विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक राय, प्रमोद सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रवक्ता उमेश तिवारी, संजय श्रीवास्तव, कपिल पासवान, जीपी सिंह, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, आइटी सेल निक प्रशांत, लेबर सेल जिला अध्यक्ष रंजन पासवान, अरविंद कुमार, गौरव सिंह, कुंदन कुमार, परमेश्वर, जेपी नारायण, मंजय राम, दिनेश रविदास,शंभु पासवान, पिंटू, राम कुमार वर्मा, प्रमोद सिंह, हरेंद्र चौबे सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है