भुगतान के लिए सड़क पर उतरे रैयत, किया विरोध प्रदर्शन

बरलंगा से कसमार तक निर्माणाधीन सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए अधिग्रहित भूमि के एवज में भुगतान नहीं होने से रोष, भू-अर्जन विभाग पर भुगतान में अनावश्यक विलंब करने का आरोप, डीसी की पहल के बाद हटे, मिला आश्वासन

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 11:37 PM

कसमार. गोला प्रखंड के बरलंगा से कसमार तक निर्माणाधीन सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए अधिग्रहित भूमि के एवज में भुगतान नहीं होने के विरोध में गुरुवार को कसमार प्रखंड अंतर्गत बगदा (अजया) के कुछ रैयतों ने सड़क पर उतर के विरोध प्रदर्शन किया. रैयतों ने सड़क को रस्सी से बैरिकेडिंग कर आवागमन को बाधित कर दिया एवं जिला भू-अर्जन विभाग के खिलाफ अपनी नाराजगी जतायी. इसकी सूचना मिलते ही कसमार के थाना प्रभारी भजनलाल महतो मौके पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली. इस बीच बोकारो डीसी ने मामले को संज्ञान में लिया तथा अपर समाहर्ता व जिला भूअर्जन विभाग को मामले का निबटारा करने का निर्देश दिया. इसके बाद रैयत सड़क से हटे. लेकिन रैयतों ने चेतावनी दी है कि जल्द भुगतान नहीं हुआ, तो वे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे.

क्या है मामला

अजया (बगदा) के रैयत गिरिधारी महतो, हराधन महतो, संतोष कुमार प्रजापति, अशोक कुमार प्रजापति आदि ने इस बाबत डीसी को पत्र लिखकर बताया है कि कसमार अंचल अंतर्गत खाता नंबर 118, सर्वे प्लॉट नंबर 1556. रकवा – 0.431 एकड़ भूमि बरलंगा से कसमार, भाया नेमरा पर अधिगृहित की पंचाट संख्या 60, दिनाक 13 मार्च 2023 द्वारा भुगतान के आदेश के बाद सभी प्रकार की विभागीय प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं हो पाया है. रैयतों ने कहा कि भू-अर्जन विभाग विभिन्न कारणों का हवाला देकर भुगतान में अनावश्यक व अकारण विलंब कर रहा है. रैयतों ने कहा कि कार्यालयों के चक्कर लगाकर वे सभी परेशान हो चुके हैं. इसलिए मजबूरन सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version