सीसीएल में सबसे ज्यादा सदस्य आरसीएमयू का होने का दावा
सीसीएल में सबसे ज्यादा सदस्य आरसीएमयू का होने का दावा
बेरमो. आरसीएमयू के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह व क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि वर्ष 2023 के चेकअप सिस्टम के आधार पर श्रमिकों का सदस्यता शुल्क काटा गया. पूरे सीसीएल में सबसे ज्यादा 6664 सदस्य आरसीएमयू के हैं. यह एटक, एसएमएस, बीएमएस से ज्यादा है. कहा कि इंटक में आपसी विवाद के कारण आरसीएमएस पर चार गुटों द्वारा दावा किया जाता रहा है. लेकिन 27 मार्च 2022 को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के नेतृत्व में चलने वाले संगठन आरसीएमएस की जगह आरसीएमयू संगठन के नाम से नया निबंधन हुआ. मजदूरों का विश्वास नये संगठन पर भी कायम रहा. पूरे सीसीएल में पहला श्रमिक संगठन का स्थान प्राप्त होना, संगठन के लिए गौरव का विषय है. कथारा व ढोरी क्षेत्र में भी आरसीएमयू एक नंबर पर है. इससे क्षेत्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में हर्ष है. हर्ष व्यक्त करने वालों में अवधेश कुमार सिंह, वेदव्यास चौबे, दयाल यादव, राजेश शर्मा, आशीष चक्रवर्ती, धनेश्वर यादव, इस्लाम अंसारी, रंजय कुमार सिंह, उत्तम कुमार, अर्जुन रविदास, राजेंद्र दास, रंजीत कुमार सिंह, शहादत हुसैन, एच अधिकारी, गुरनाम सिंह, शिवपूजन सिंह, मो आशिक, मो अंसारी, देवाशीष आस, सुजीत कुमार मिश्रा, बिंदु चंद हेंब्रम, अमनदीप सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, संतोष सिंह, संतोष राम गौड़, विकास रजक, पंचराम आदि शामिल हैं. इधर, बेरमो विधायक व यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जयमंगल ने कहा कि श्रमिकों का विश्वास संगठन की रीढ़ है. श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन कटिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है