ससमय डिस्पैच सेंटर पर पहुंच कर्तव्यों को करें निष्पादित : डीइओ

समाहरणालय सभागार में कोषांग पदाधिकारियों के साथ डीइओ ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:12 PM

बोकारो. गिरिडीह व धनबाद लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर 24 मई को मतदान कर्मियों को बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल-सेक्टर 08 (डिस्पैच सेंटर) से रवाना किया जायेगा. तैयारी समीक्षा के लिए बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने बैठक की. डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा कि डिस्पैच सेंटर में जिन कोषांग के पदाधिकारी-कर्मियों की ड्यूटी लगी है, उसका कार्य आदेश जारी कर दिया गया है. हर किसी को कार्य निष्पादन की जानकारी है. कार्य आदेश में भी इसे स्पष्ट रूप से अंकित कर दिया गया है. कोषांगों का जो दायित्व दिया गया है, उसका ससमय निष्पादन करेंगे.

सुबह पांच बजे करनी होगी रिपोर्टिंग :

डीइओ श्रीमती जाधव ने क्रमवार हेल्प डेस्क, मेडिकल टीम, कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, इवीएम-वीवीपैट कोषांग, वाहन कोषांग, निर्वाचन कोषांग, बैनर फ्लैक्स साइनेज आदि व्यवस्था, पेयजल स्वच्छा, नियंत्रण कक्ष आदि से संबंधित पदाधिकारी-कर्मियों से अबतक की गयी तैयारी व योजना के बारे में जानकारी ली. डीइओ ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने स्तर से भी माइक्रो मीटिंग कर कार्य व तैयारियों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी पदाधिकारी-कर्मी 24 मई को सुबह 05 बजे तक डिस्पैच सेंटर स्थित अपने – अपने कोषांगों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे.

ये थे मौजूद :

मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, डीपीएलआर निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, कार्मिक कोषांग से शालिनी खालखो, सामग्री कोषांग से श्वेता गुड़िया, इवीएम कोषांग से सफीक आलम, निर्वाचन कोषांग से उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, पंकज दूबे, मीडिया कोषांग से साकेत कुमार पांडेय, अविनाश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version