विधानसभावार डिस्पैच आदेश को अच्छी तरह से पढ़ें : डीइओ

कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों व कर्मियों को दायित्वों से कराया गया अवगत

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:45 PM

बोकारो. लोकसभा आम चुनाव के अंतर्गत गिरिडीह व धनबाद संसदीय क्षेत्र के लिए 25 मई को मतदान होना है. मतदान के लिए 24 मई को मतदान दल को सेक्टर आठ बी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल (डिस्पैच सेंटर) से रवाना किया जायेगा. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने डिस्पैच सेंटर से संबंधित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ अंतिम तैयारी दायित्वों के संबंध में ब्रीफ किया. डीइओ ने कहा कि जिला अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए विधानसभावार डिस्पैच ऑर्डर (रवानगी आदेश) तैयार किया गया है. इसमें अलग-अलग पदाधिकारी व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है साथ ही उनके कार्य दायित्व के संबंध में भी स्पष्ट निर्देश दिया हुआ है. उन्होंने विधानसभावार डिस्पैच आर्डर को अच्छी तरह पढ़ने को कहा. साथ ही, उसी अनुरूप अपने दायित्व निष्पादन का निर्देश दिया. सभी संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मतदान रवानगी के दिन 24 मई को डिस्पैच सेंटर में शाम पांच बजे तक पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. डीइओ ने कार्मिक कोषांग को अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों (पीठासीन पदाधिकारी, पी-वन,पी-टू,पी-थ्री) के स्थान पर रिजर्व कर्मियों में से तुरंत अन्य कर्मियों को प्रतिनियुक्त करेंगे. मतदान कर्मी मिलान कर इवीएम-वीवीपैट, सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए चिह्नित वाहनों से ससमय प्रस्थान करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने गोमिया, बेरमो, चंदनकियारी व बोकारो विधानसभा के मतदान कर्मियों को क्रमवार रवाना करने को कहा. डीइओ श्रीमती जाधव ने सामग्री कोषांग के मतदान कर्मियों को दिए जाने वाले सामग्री थैला के अलावा विशेष किट (छांछ, टूथ पेस्ट, बिस्किट आदि) को 23 मई रात्रि तक तैयार करना सुनिश्चित करने को कहा. डीइओ ने कहा: सभी सामग्रियों की आपूर्ति कर दी गई है. ससमय इसे तैयार कर संबंधित टेबल पर रखवाएंगे. डीइओ ने कहा कि इवीएम कोषांग वज्रगृह राजनीतिक पार्टियों-प्रत्याशियों की उपस्थिति में ससमय खोलना सुनिश्चित करेंगे. एक मतदान केंद्र के लिए दो बैलेट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और एक वीवीपैट देना है, इसका ध्यान रखेंगे. वाहन कोषांग वाहनों का विधानसभा वार ईंधन के साथ तैयार रखेंगे. वाहनों पर मतदान केंद्र, विधानसभा का स्टीकर और आन इलेक्शन ड्यूटी चस्पाना होगा. रूट चार्ट अनुरूप ही मतदान कर्मी मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे. सेक्टर पदाधिकारियों के लिए अलग वाहन रहेगा. सभी विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एइआरओ) निगरानी करेंगे. मतदान कर्मियों की जानकारी को लेकर सभी तरह के साइनेज, हेल्प डेस्क, कंट्रोल रूम आदि की व्यवस्था ससमय संबंधित पदाधिकारी अधिष्ठापित करना सुनिश्चित करने की बात डीइओ ने कही. मौके पर सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version